पीएम मोदी को साधारण मनुष्य समझने की भूल मत करें, वह.... कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कह दी बड़ी बात

पीएम मोदी को साधारण मनुष्य समझने की भूल मत करें, वह.... कांग
पटना में कन्हैया कुमार- फोटो : नरोत्तम कुमार

Patna - कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कह कि आज से बिहार कांग्रेस ने एक श्रृंखला की शुरुआत की है जिसका नाम 20 साल 20 सवाल है। हर दिन कांग्रेस पार्टी के एक नेता बिहार से जुड़े मुद्दों पर 20 साल डबल इंजन की सरकार से सवाल करेगी कि उन्होंने   क्या किया। उनसे जनता की तरफ से सवाल पूछे जाएंगे। 

जो सरकार वोट चोरी से बनेगी वह सरकार जमीन चोर, मुनाफाखोर है। वह प्रधानमंत्री के दोस्त के तिजोरी में डालने में लगी हुई है। अडानी ने अब बिहार में भी पांव पसारे है। बिहार में अडानी को 1 रुपए पार्टी प्रति दर से जमीन क्यों दी। 

तीन महत्वपूर्ण सवाल खड़े होते हैं। केंद्र सरकार ने कहा कि हम बिहार को हजार करोड़ का प्रोजेक्ट दे रहे हैं। हजारों करोड़ जो बिहार को पैकेज देने की बात कही जा रही थी वह सिर्फ प्रचार था। वह प्रधानमंत्री की दोस्त को दे दी गई। दरअसल, यह UPA सरकार के समय में ऐलान किया गया था, जिसे राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर बनाना था। 

दूसरा यह कि जो इस प्रोजेक्ट से एक लाख करोड़ का मुनाफा होना था और बिहार के लोग के बजाय अडानी को दे दी गई। 

तीसरा अदानी अन्य राज्यों में फिक्स्ड रेट पर 3 रुपए प्रति यूनिट ठेका ले रहे हैं। मगर बिहार में यह 6 रूपये प्रति यूनिट पर ठेका ले रहे हैं। अदानी को मनमानी रेट पर यह क्यों दिया गया है। इससे 56000 करोड़ रूपये का बचत बिहार में होता। 

तुम मुझे चंदा दो मैं तुम्हें धंधा दूंगा, इसी मुद्दे पर बिहार में वोट की चोरी हो रही है। कांग्रेस के समय में भी ठेके दिए जाते थे, पावर प्रोजेक्ट दिए जाते थे, एमओयू साइन होता था। मगर इस मौजूदा सरकार हम दो और इनको दो पर चल रही है। एक जय शाह के पिताजी और दूसरा जय शाह के चाचाजी।  

आज प्रधानमंत्री युवा संवाद कर रही है इसपर कन्हैया ने कहा कि पीएम को आप लोग साधारण मनुष्य मत समझिए। वह अवतरित नॉन बायोलॉजिकल चीज है। वह युवाओं से बात कर रहे हैं यह अच्छी बात है। मगर पीएम से यह पूछा जाए कि क्या बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा या नहीं या बस भतीजा को रोजगार मिलेगा। उन्हें याद दिलाना पड़ेगा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, नेता प्रतिपक्ष नहीं।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार