Bihar News : छठ महापर्व को लेकर बिहार में होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति, तैयारियों की ऊर्जा विभाग के सचिव ने की समीक्षा
PATNA : छठ महापर्व के अवसर पर राज्य में निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ऊर्जा विभाग के सचिव सह बीएसपीएचसीएल के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस बार नदियों में पानी अधिक होने के कारण घाटों पर कम जगह उपलब्ध हो पाएगी। जिससे सुरक्षा विशेषकर विद्युत सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। साथ ही आसन्न विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भी अधिक लोगों की उपस्थिति की संभावना है। इस संदर्भ ने सीएमडी ने विद्युत संबंधित सभी सुरक्षा मानकों एवम् नियमों का पालन करने हेतु सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य के विभिन्न नदियों एवम् तालाबों पर बने अधिक भीड़ वाले घाटों की भौतिक निरीक्षण सुनिश्चित करते हुए वहां कम से कम दो विद्युत कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बड़े और अत्यंत महत्वपूर्ण घाटों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना का निर्देश दिया। घाटों पर, वहां जाने वाले पहुंच पथ, रास्तों एवं आसपास के बिजली के तारों, ऑप्टिकल फाइबर तथा डिश तारों की बंचिंग, एंटी सैगिंग कार्य , गार्ड वायरिंग आदि के अवशेष कार्य को 24 घंटे के पूर्ण करने को कहा। सचिव ने निर्देश दिया कि छठ घाटों पर स्थानीय समितियों द्वारा लगाए गए जेनरेटरों की तथा उनके तारों की भी जांच कर ली जाय। ताकि उनसे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि व्रतियों एवम् लोगों के रास्तों तथा घाटों के सभी पोलों की स्थिति की गहन जांच की जाए। झुके हुए पोल को सीधा करने एवं उन पर डाइलेक्ट्रिक पेंट लगाने तथा आवश्यकतानुसार उन्हें प्लास्टिक से रैप कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी स्थिति में पोलों में करंट का प्रवाह न हो। इन सभी कार्यों को विद्युत अधीक्षण अभियंता की पूर्ण निगरानी एवम् पर्यवेक्षण में किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिया कि घाटों पर किसी भी स्थिति में नंगे तार नहीं छोड़े जाएं और हरसंभव सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं। आपात स्थिति से निपटने हेतु अस्थायी फ्यूज कॉल गैंग की तैनाती की जाय। सभी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों पर अभियंताओं को तैनात किया गया है ताकि स्थानीय स्तर पर किसी भी बिजली समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। छठ घाटों पर तैनात विद्युत कर्मियों को विशेष जैकेट पहनना है ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनसे त्वरित संवाद स्थापित हो सके। उन्होंने सभी अभियंताओं घाटों पर मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया ताकि छठ के दिन कोई बाधा उत्पन्न न हो।
सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान कोई अभियंता अथवा विद्युत कर्मी अवकाश पर नहीं जाएंगे।साथ ही उन्होंने प्रतिनियुक्त किए गए अभियंताओं एवम् विद्युत कर्मियों को छठ पूजा समिति के साथ समन्वय स्थापित करने लेने को कहा ताकि विद्युत संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सके। सिंह ने कहा कि राज्य की दोनों डिस्कॉम पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि पूजा के दौरान पूर्ण सजगता के साथ कार्य किया जाए। साथ ही, मुख्यालय स्तर से पूरे राज्य में विद्युत आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी।