Bihar Politics: BJP के ये 13 नेता बनेंगे मंत्री! विधायक दल की बैठक में लग गई मुहर, सम्राट-विजय का बढ़ा कद
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरु हो गई है। जदयू और बीजेपी के विधायक दल के नेताओं का चुनाव हो गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीजेपी के 13 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा का रिजल्ट अब सबके सामने है। एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ अब सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। सभी दल के विधायक दलों की बैठक जारी है। आज एक ओर जहां बीजेपी के विधायक दलों की बैठक हो रही है तो वहीं दूसरी ओर सीएम आवास में जदयू के विधायक दलों की बैठक हो रही है। शाम 3.30 में एनडीए के विधायक दलों की बैठक होनी है। जदयू के विधायक दलों की बैठक में सीएम नीतीश को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं बीजेपी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना है तो वहीं विजय सिन्हा को उपनेता चुना है।
ये 13 नेता बनेंगे मंत्री !
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसके साथ ही बीजेपी के 13 विधायकों के मंत्री बनने पर भी मुहर लग गई है। मंत्रियों का नाम सामने आ गया है। बीजेपी के कोर्ट ये मंत्री बनने वाले 13 नेताओं में सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रेम कुमार, रामकृपाल यादव, कृष्णा कुमार ऋषि, संगीता कुमारी, अरुण शंकर प्रसाद, मिथिलेश तिवारी, नीतिन नवीन, वीरेंद्र कुमार, रमा निषाद, मनोज शर्मा और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं।
इसके बाद NDA विधायक दल की बैठक
दोनों दलों की बैठकें खत्म होने के बाद अब NDA के सभी 202 विधायक BJP, JDU, LJP(R), HAM और RLM एक साथ बैठक करेंगे। शाम 3.30 में एनडीए के विधायक दलों की बैठक होगी। इसमें नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल होंगे। NDA नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुनेगा। इसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे और दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। यह प्रक्रिया शाम तक पूरी हो सकती है।
दिल्ली में अमित शाह के साथ हुई थी अहम बैठक
मालूम हो कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पटना पहुंच रहे हैं। आगमन के बाद वे सीधे मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। बीजेपी ने साध्वी निरंजन ज्योति, अर्जुन राम मेघवाल और केशव प्रसाद मौर्य को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इससे पहले दिल्ली में अमित शाह के आवास पर जदयू नेताओं ललन सिंह, संजय झा और BJP के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई थी, जहां डिप्टी सीएम, स्पीकर और मंत्री पदों के बंटवारे पर चर्चा हुई।