बिहार में जाम और हादसों पर परिवहन सचिव का 'सर्जिकल स्ट्राइक', सरकारी ड्राइवरों की लगेगी क्लास, जिलों को अल्टीमेटम

परिवहन सचिव राज कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सड़क सुरक्षा और जाम से निजात के लिए जिलों को कड़े निर्देश दिए। अब सरकारी चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Patna - परिवहन सचिव राज कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना और शहरी क्षेत्रों में लगने वाले भीषण जाम से नागरिकों को प्रभावी रूप से निजात दिलाना था. सचिव ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों को लागू करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके लिए प्रशिक्षित चालक और जन-जागरूकता अनिवार्य है.

ट्रैफिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मांगी गई रिपोर्ट 

शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए परिवहन सचिव ने सभी जिलों को अपने-अपने क्षेत्रों में फुट ओवरब्रिज, जेबरा क्रॉसिंग और ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकताओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है. विभाग इन सूचियों के आधार पर उन स्थानों का चयन करेगा जहां ये सुविधाएं लगाई जा सकती हैं, ताकि दुर्घटना संभावित स्थलों (Black Spots) पर प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा उपाय किए जा सकें.

सरकारी चालकों को मिलेगी आईडीटीआर में ट्रेनिंग 

एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत, सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे सरकारी और अनुबंध पर कार्यरत वाहन चालकों की अद्यतन सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं. इन सभी चालकों को आईडीटीआर (IDTR) में सड़क सुरक्षा से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. विभाग का मानना है कि इस पहल से सरकारी वाहनों का संचालन अधिक सुरक्षित, अनुशासित और पूरी तरह से नियमसम्मत हो सकेगा.

जन-जागरूकता पर विशेष जोर 

बैठक के दौरान सचिव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नागरिकों, छात्रों और युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना विभाग की प्राथमिकता है. उन्होंने सभी जिलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि जागरूक नागरिक ही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की असली कुंजी हैं.

समयबद्ध अनुपालन के निर्देश 

परिवहन सचिव ने अपेक्षा जताई कि सभी जिले इन निर्देशों का गंभीरता से पालन करेंगे और समय पर मांगी गई सूचनाएं विभाग को उपलब्ध कराएंगे. इस समीक्षा बैठक में राज्य परिवहन आयुक्त श्री आरिफ अहसन, अपर सचिव श्री प्रवीण कुमार और श्री कृत्यानंद रंजन सहित कई वरिष्ठ विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे.