पटना SSP की मासिक अपराध समीक्षा बैठक में इन दो थानेदार को मिला नकद ईनाम
पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक की जिसमें लंबित मामलों को तेजी से निपटाने पर जोर दिया गया. थानेदारों को अपराध नियंत्रण पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए वही दो को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
N4N डेस्क: पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा के 11 अगस्त दिन सोमवार को संपन्न हुए पुलिस कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक में जिले के सभी सिटी एसपी, एएसपी व डीएसपी समेत सभी थाना प्रभारी, मौजूद रहे. शाम छह बजे से रात 11 बजे तक चली इस बैठक में पिछले माह के दर्ज व लंबित कांडों का समय पर निष्पादन करने पर जोर दिया गया. साथ ही आगामी जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की गई. उन्होंने अपराध नियंत्रण, अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने, वाहन चेकिंग व जमानत पर छूटे अपराधियों पर निगरानी के निर्देश दिए. इसके अलावा गश्ती व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया.
विधि व्यवस्था व अपराध की समीक्षा के क्रम में विगत माह यानि जुलाई, 2025 में अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस एवं शराब की बरामदगी के साथ ही रानीतालाब के थानेदार प्रमोद कुमार और खुसरूपुर के तात्कालीन थानेदार मंजीत कुमार ठाकुर जो वर्त्तमान में चौका थानेदार की भूमिका में तैनात के द्वारा अपराध नियंत्रण की दृष्टिकोण से आसूचना संकलन कर अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस जप्त किया गया. जिससे अपराध पर नियंत्रण में महती भूमिका निभाई है.
दोनों दारोगाओं के कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा. अतः दोनों थानाध्यक्षों का मनोबल उँचा उठाने एवं कार्य क्षमता बनाये रखने हेतु एसएसपी पटना द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.