Bihar Politics: UGC के नए नियम में होंगे बदलाव? बिहार सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कांग्रेस पर बोला जबरदस्त हमला
Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार सिंह ने यूजीसी के नए नियम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, सरकार इस मामले में विचार करेगी औ संशोधन भी कर सकती है।
Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद के आरोपों से राजनीति गलियारों में हलचल मची हुई है। शकील अहमद ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के इशारों पर उनके आवास पर हमला करने की साजिश की जा रही है। वहीं जब इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार सिं से सवाल किया गया तो उन्होंने शकील अहमद का समर्थन किया। उन्होंने यूजीसी को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
संजय सिंह का बड़ा बयान
मंत्री ने शकील अहमद खान का समर्थन करते हुए कहा कि वे एक वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के अंदरूनी हालात को लेकर उनकी अपनी समझ और दृष्टिकोण हो सकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी वरिष्ठ नेता के खिलाफ फरमान जारी करना या पुतला दहन करना उचित नहीं है और इससे राजनीतिक संवाद की गरिमा प्रभावित होती है।
UGC के नए नियम में होंगे बदलाव?
वहीं मंत्री संजय कुमार सिंह ने यूजीसी कमेटी के नए प्रावधानों को लेकर भी सरकार के रुख पर संकेत दिए। एससी, एसटी और ओबीसी को शामिल किए जाने से जुड़े इन प्रावधानों के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि सरकार पहले भी कई ऐसे नियम लेकर आई है, जिन पर जनता और संगठनों के विरोध के बाद बदलाव किए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और आवश्यकता पड़ी तो संशोधन पर फैसला लिया जाएगा।