Bihar Politics: तेस्जवी की ताजपोशी पर आमने सामने हुई लालू की बेटियां, शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड को संसद में उठाएगी मीसा भारती

Bihar Politics: राजद सांसद मीसा भारती मंगलवार को पटना पहुंची। जहां पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कई बड़े बयान दिया। रोहिणी आचार्य की ट्विट को लेकर पूछे गए सवालों पर वे बचती नजर आईं और कहा कि...

मीसा भारती
मीसा भारती का बड़ा हमला - फोटो : reporter

Bihar Politics:  पटना में नीट छात्रा हत्याकांड मामले को लेकर सियासी हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में अब राजद सांसद मीसा भारती ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस मामले की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं रोहिणी आचार्य की ट्विट को लेकर जब सवाल किया गया तो मीसा भारती ने जवाब को टालते हुए कहा कि, इसके बारे में वहीं बेहतर बता सकती हैं।  

पीड़ित परिवार के साथ है राजद 

मीसा भारती ने कहा कि एक तरफ राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार है, जो लगातार महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ एक बेटी के साथ इस तरह की घटना घटती है। उन्होंने इसे बेहद दुखद बताते हुए कहा कि एक महिला और एक मां होने के नाते उनकी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल इस परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

संसद में उठेगा मामला

राजद सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में कोई गंभीर कार्रवाई नहीं कर रही है और कुछ चुनिंदा मीडिया चैनल ही इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद इस मामले को संसद में भी उठाएगा। मीसा भारती ने यह भी कहा कि अगर पीड़ित परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है, तो सरकार को बिना देर किए सीबीआई जांच करानी चाहिए, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके।

डबल इंजन की सरकार में बढ़ रही घटना 

उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बिहार में हाल के दिनों में महिलाओं और लड़कियों के साथ कई घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन सरकार का ध्यान शासन-प्रशासन की बजाय अन्य मुद्दों पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'खौफ दिखाकर सत्ता में आई डबल इंजन की सरकार' के कार्यकाल में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं।

रोहिणी पर मीसा का बयान 

यूजीसी से जुड़े मामले पर सवाल पूछे जाने पर मीसा भारती ने कहा कि वे इस विषय पर खबरें देख रही हैं, लेकिन पूरी जानकारी मिलने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगी। वहीं, रोहिणी आचार्य द्वारा तेजस्वी यादव की ताजपोसी को लेकर किए गए ट्वीट और लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मीसा भारती ने कहा कि इस बारे में रोहिणी आचार्य ही बेहतर तरीके से बता सकती हैं।

पटना से रंजीत की रिपोर्ट