Bihar News: बाढ़ थाना में वर्दी की गुंडागर्दी! दुकानदार से पैसे मांगने पर पुलिसकर्मी ने दी धमकी, शिकायत पर नोटिस जारी
Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पर सवाल उठाने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है।

Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पर सवाल उठाने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। 23 अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे, 112 पर तैनात जमादार प्रिंस कुमार ने एक दुकान से रजनीगंधा खरीदी। जब दुकानदार पिंकू ने उनसे सामान के पैसे मांगे तो प्रिंस कुमार ने उसे धमकी दी और दुकान बंद कराने की चेतावनी दी।
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में बाढ़ के एएसपी को लिखित शिकायत सौंपी, जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रिंस कुमार की बाढ़ थाना क्षेत्र में काफी दबंगई चलती है। वे अक्सर दुकानों से सामान उठाते हैं और जब दुकानदार पैसे मांगते हैं तो वर्दी का धौंस दिखाकर धमकी देते हैं। अब तक वर्दी के डर से कोई खुलकर शिकायत नहीं कर सका था, लेकिन पहली बार आधिकारिक शिकायत दर्ज हुई है।
अब सबकी निगाहें एसएसपी अवकाश कुमार पर टिकी हैं कि वे इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। क्या वर्दी की आड़ में चल रही दबंगई पर लगाम लगेगी या फिर मामला दबा दिया जाएगा — यह आने वाला समय बताएगा।