Patna Crime - पटना में बम धमाके करने की साजिश को पुलिस ने किया नाकाम, पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बम बारूद बरामद

Patna Crime - पटना को बम के धमाके से दहलाने की अपराधियों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। इस दौरान पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Patna Crime - पटना में बम धमाके करने की साजिश को पुलिस ने कि
पटना पुुलिस ने बम धमाके की साजिश को किया नाकाम- फोटो : सुमित कुमार

Patna -  पटना जिले के नेउरा थाना की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब नेउरा थानाक्षेत्र के जैतीपुर गांव में पुलिस ने देर रात्रि लगभग 2बजे के आसपास छापेमारी कर पांच की संख्या में अपराधी को गिरफ्तार किया। साथ ही मौके से दो राइफल,बम, बारूद के अलावा कई जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के नेउरा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेउरा थानाक्षेत्र के जैतीपुर गांव में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तैयारी में जुट हुए। जिसके बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। पुलिस ने मौके से पांच अपराधी को गिरफ्तार किया।फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बम और बारुद किया बरामद


इधर नेउरा थानाप्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नेउरा थानाक्षेत्र के जैतीपुर गांव में छापेमारी करते हुए पांच अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसके बाद से दो राइफल कई जिंदा कारतूस बम और बारूद बरामद किया गया है। 

संभावना है कि गिरफ्तार सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे लेकिन उससे   पहले पुलिस को सूचना मिली और सिटी एसपी पश्चिम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट - सुमित कुमार