Bihar News: जननायक को भारत रत्न मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी का जताया आभार, बिहटा एयरपोर्ट का नाम कर्पूरी ठाकुर के नाम पर करने की रखी मांग

Bihar News: जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती के मौके पर राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने भारत देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है. वहीँ उन्होंने जननायक के नाम पर......पढ़िए आगे

Bihar News: जननायक को भारत रत्न मिलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने पीएम मोदी का जताया आभार,  बिहटा एयरपोर्ट का नाम कर्पूरी ठाकुर के नाम पर करने की रखी मांग
पीएम मोदी का आभार - फोटो : NAROTTAM

Patna : राष्ट्रीय लोक मोर्चा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर दबे-कुचले और वंचित लोगों के सशक्तिकरण के प्रतीक थे। 

पीएम का धन्यवाद 

कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर उन्हें ऐतिहासिक सम्मान दिया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे हमेशा इसके लिए शुक्रगुजार रहेंगे।

बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखने की मांग

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने बिहटा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखने की मांग की। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह प्रस्ताव राज्यसभा में केंद्र सरकार के समक्ष रखा है और इसे पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बिहार के सभी राजनीतिक दलों से इस मांग का समर्थन करने की अपील की।

लालू प्रसाद यादव के बयान पर हमला

लालू प्रसाद यादव के कुंभ मेले को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बयान है। उन्होंने कहा कि लालू यादव हर मुद्दे को राजनीतिक रंग देना चाहते हैं और उनके इस बयान पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

दिल्ली रेल हादसे पर जताया दुख

दिल्ली में हुए रेल हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कुशवाहा ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों पर टिप्पणी करना आसान है, लेकिन इसकी विस्तृत जांच के बाद ही सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks