Bihar News: वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालू माफिया और वार्ड पार्षद अरुण राय को किया गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के वैशाली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लंबे समय से फरार वार्ड पार्षद और बालू माफिया अरुण राय को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस पर धौंस जमाता था।
बिहार के वैशाली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वार्ज पार्षद और बालू माफिया अरुण राय को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार हाजीपुर नगर थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अरुण राय पर अवैध बालू खनन, मारपीट, फायरिंग, पुलिस टीम पर हमला और सरकारी वाहन में तोड़फोड़ समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
बालू माफिया अरुण राय गिरफ्तार
जानकारी अनुसार गिरफ्तार आरोपी अरुण राय हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 16 के पार्षद हैं और रामचौरा गांव निवासी स्वर्गीय रामप्रीत राय के पुत्र हैं। पुलिस के अनुसार, वार्ड पार्षद होने का रौब दिखाकर वह लंबे समय से बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त था और पुलिस पर धौंस जमाता था। बीते जून महीने में अरुण राय का एक जेसीबी अवैध रूप से बालू खनन में लगा हुआ था। सूचना मिलने पर तत्कालीन हाजीपुर नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।
पुलिसकर्मी को बनाया था निशाना
इसी दौरान जेसीबी चालक ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए वाहन तेजी से आगे बढ़ा दिया। जिससे कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। उस समय पुलिस ने जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में जून माह में हाजीपुर नगर थाना में कांड संख्या 691/25 और 692/25 दर्ज किए गए थे। दोनों कांड आपसी मारपीट और फायरिंग से जुड़े काउंटर केस बताए जा रहे हैं। कांड संख्या 692 में पहले ही दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
7 आपराधिक मामले हैं दर्ज
अब कांड संख्या 691 के नामजद आरोपी वार्ड पार्षद अरुण राय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सीडीपीओ) सुबोध कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अरुण राय के खिलाफ कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें पुलिस टीम पर हमला, पुलिस वाहन में तोड़फोड़, थानाध्यक्ष को चोट पहुंचाने और अवैध बालू खनन से जुड़े मामले शामिल हैं।
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी
उन्होंने बताया कि अरुण राय की अवैध संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। अवैध बालू कारोबार से अर्जित संपत्ति को लेकर उसके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्ती के लिए प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन और अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट