बिहार को एक और एक्सप्रेस वे, अब वाराणसी से कोलकत्ता जाने वाला रास्ता जुड़ेगा पटना से, राज्य के इन जिलों से गुजरेगा, जानें इसके फायदे

वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का सीधा जुड़ाव अब पटना से होगा। पटना-गया-डोभी और पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे को जोड़ने का निर्णय लिया गया है, जिससे आवागमन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

बिहार को एक और एक्सप्रेस वे, अब वाराणसी से कोलकत्ता जाने वाला रास्ता जुड़ेगा पटना से, राज्य के इन जिलों से गुजरेगा, जानें इसके फायदे
expressway- फोटो : social media

varanasi kolkata expressway: वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे अब बिहार की राजधानी पटना से सीधा जुड़ने वाला है। पथ निर्माण विभाग ने पटना-गया-डोभी और पटना-आरा-सासाराम को इस एक्सप्रेसवे से जोड़ने का निर्णय लिया है। इससे बिहार से उत्तर प्रदेश, झारखंड, और बंगाल के बीच यातायात आसान हो जाएगा।

पटना-गया-डोभी और पटना-आरा-सासाराम का एक्सप्रेस-वे से जुड़ाव

पटना-गया-डोभी: इस मार्ग को गोसाईडीह के समीप वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके लिए लगभग 11 किलोमीटर फोर लेन सड़क का निर्माण होगा।

पटना-आरा-सासाराम: यह सड़क सदीसोपुर से शुरू होकर सासाराम तक जाएगी, और तिलौथू में एक्सप्रेस-वे से जुड़ाव होगा। इसके लिए 10 किलोमीटर फोर लेन सड़क बनाई जाएगी।

व्यापार और यातायात को होगा लाभ

इस परियोजना से बिहार, यूपी, झारखंड, और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। खासकर हल्दिया बंदरगाह तक माल की आवाजाही में आसानी होगी। साथ ही, वाराणसी से कोलकाता की दूरी 14 घंटे से घटकर मात्र 7 घंटे में पूरी की जा सकेगी।

Editor's Picks