BIHAR POLICE - बिहार डीजीपी के गृह जिला में दलितों पर जुल्म ढा रहे हैं, थानेदार साहब ! पीड़ित पहुंची पुलिस मुख्यालय
BIHAR POLICE - थाने के थानाध्यक्ष और एसआई पर महिला ने झुठे केस में फंसाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पीड़ित महिला ने बिहार पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है।

PATNA - बिहार डीजीपी के कार्यालय में गुहार लगाने दलित महिला अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची । पीड़ित महिला कुंजन कुमारी पति संजय पासवान पता भोज पट्टी थाना सराय ने बिहार के डीजीपी से गुहार लगाते हुए बताया कि मुझे और मेरे परिवार की जान खतरे में है। पीड़िता ने बताया कि सराय थाना के थानाध्यक्ष मणि भूषण सिंह और एसआई आदर्श कुमार ने उनके परिवार को झूठे केस में जेल भेजने की धमकी देते हैं। यहां तक कि घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी की है। फिलहाल, महिला के आरोपों पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
महिला ने बताया कि बीते दिनों 3 मार्च 2025 को रात्रि में पुलिस के पूरे लाव लश्कर के साथ घर में जबरन घुसे और मैं नाईटी पहनकर अपने घर में सो रही थी इसी बीच पुलिस वाले हमारे घर में घुसकर हमारे साथ बदसुलूकी करते हुए मारपीट कर केस में फंसाने की धमकी देते हैं, उनसे वारंट के कागजात मांगने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हमारे साथ दुर्व्यवहार की जाती है।
सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार के डीजीपी के गृह जिला वैशाली के सराय थाना का यह मामला है। जहां यह महिला आरोप लगा रही है कि थानाध्यक्ष मणि भूषण सिंह पर आरोप है कि पीड़िता को जाति सूचक शब्दों के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे हैं। ऐसे में पीड़िता ने परिवार के साथ महिला ने इस पूरे मामले को लेकर डीजीपी बिहार से गुहार लगाई है कि ऐसे थानेदार और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें ।फिलहाल अब मामले की जांच कर करवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट