नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव हराने वाले पूर्व सांसद विजय कृष्ण का राजद से इस्तीफा, लालू यादव को लगा बड़ा झटका
नीतीश कुमार के सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी में एक विजय कृष्ण का राजद छोड़ना लालू -तेजस्वी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
Bihar News : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक और बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री और लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को हराने वाले वरिष्ठ नेता विजय कृष्ण ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को भेजा है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को पत्र में लिखा है - 'मैंने दलगत राजनीति, सक्रिय राजनीति से अलग हो जाने का निर्णय लिया है। अतः राष्ट्रीय जनता दल के प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ। कृप्या स्वीकार करें।'
विजय कृष्ण की गिनती राजद के पुराने और प्रभावशाली नेताओं में होती रही है। वे 2004 के लोकसभा चुनाव में बाढ़ संसदीय क्षेत्र से जदयू के दिग्गज नेता नीतीश कुमार को हराकर सांसद बने थे। लंबे समय से वे राजद की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे, लेकिन अब पार्टी नेतृत्व से नाराज़ होकर उन्होंने अलग राह पकड़ ली है।
विजय कृष्ण का राजनीतिक जीवन उतार चढ़ाव वाला रहा। 1999 के लोकसभा चुनाव में विजय कृष्ण ने नीतीश कुमार पर चुनाव में धांधली कर जीत हासिल करने का आरोप लगाया था. बाद में वे कोर्ट भी गए थे लेकिन कोर्ट ने विजय कृष्ण की याचिका ख़ारिज कर दी थी. बाद में 2004 के लोकसभा चुनाव में बाढ़ संसदीय क्षेत्र से जदयू के दिग्गज नेता नीतीश कुमार को हराकर सांसद बने थे।
हालांकि 23 मई, 2009 को ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह की हत्या पटना के कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में हुई थी. इस मामलें में पूर्व सांसद विजय कृष्ण, उनके बेटे चाणक्य व अन्य दो को आरोपी बनाया गया है. ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह हत्या के मामले में पटना सिविल कोर्ट ने वर्ष 2013 में इन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. करीब 10 वर्ष जेल में बिताने वाले विजय कृष्ण को बाद में पटना हाई कोर्ट से राहत मिली. मई, 2022 ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास सजायाफ्ता पूर्व सांसद विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को पटना हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें आजीवन सजा से मुक्त कर दिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद लालू यादव की पार्टी छोड़ने वाले कई नेताओं के नाम शामिल हो चुके हैं. ऐसे में अब नीतीश कुमार के सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी में एक विजय कृष्ण का राजद छोड़ना लालू -तेजस्वी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
रविशंकर की रिपोर्ट