BIHAR NEWS - कॉलेज में पढ़ाई करते करते इश्क का पाठ पढ़ने लगा प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने शादी कराकर रिश्ते को कराया पास

BIHAR NEWS - कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान युवक युवती के बीच प्रेम परवान चढ़ा। जिसके बाद दोनों कमरे में मिलने लगे। वहीं दूसरी तरफ दोनों को इस तरह मिलते देख ग्रामीणों ने उनके परिजनों को बुला लिया। ना-नुकुर के बाद रिश्ते के लिए वह लोग तैयार हो गए।

BIHAR NEWS - कॉलेज में पढ़ाई करते करते इश्क का पाठ पढ़ने लगा प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने शादी कराकर रिश्ते को कराया पास
ग्रामीणों ने कराई प्रेमियों की शादी- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM - खबर सासाराम से है। जहां एक युवक तथा युवती का जब प्रेम परवान चढ़ा तथा कई बार दोनों युवक-युवतियों को दोनों के परिजन कई अंतरंग पलों में रंगे हाथ पकड़ लिया, तो अंततः गांव के लोगों ने मिलकर युवक तथा युवती का सासाराम के राधा-कृष्ण मंदिर में विवाह करा दिया। 

प्रेमी मोनू यादव उर्फ श्याम नारायण दिनारा के डिहरा का रहने वाला है। जबकि प्रेमिका कोचस के नरवर पंचायत के बिग़न डिहरा की रहने वाली है। दोनों ग्रेजुएट है तथा पढ़ाई लिखाई के दौरान ही इन दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया। पिछले एक साल तक यह लोग चोरी चुपके एक दूसरे से मिलते रहे। धीरे-धीरे गांव-जवार में दोनों की प्रेम कहानियों के किस्से आम हो गए। लड़की के परिजन बदनामी के दर से कोचस पंचायत के पूर्व मुखिया लाल साहब सिंह यादव, समाजसेवी तेज प्रताप यादव सहित अन्य लोगों से संपर्क किया। 

ग्रामीणों ने प्रेमी तथा उनके परिजन को भी बुलाया। दोनों के बीच वार्ता का दौर शुरू हुआ। प्रेमी के परिजन मानने को तैयार नहीं थे। उधर प्रेमिका के परिजन बदनामी के डर से सहमे हुए थे। दोनों परिवारों के बीच तनाव इतना भर गया कि कोई भी अप्रत्याशित घटना हो सकती थी। लेकिन समाज के लोगों ने मिल बैठकर दोनों के बीच सहमति बनाई तथा एक नया संदेश देते हुए प्रेमी-प्रेमिका का राधा कृष्ण मंदिर में विवाह करा दिया।

 

चूंकी प्रेमी मोनू यादव के परिजन फिलहाल शादी नहीं करना चाहते थे। लेकिन समाज के दबाव के आगे उन्हें भी झुकना पड़ा और अंततः मोनू और विभा के प्रेम की जीत हुई और दोनों राधा कृष्ण मंदिर में ईश्वर को साक्षी मानते हुए एक दूसरे के हो गए।

 इस प्रेम कहानी में कई पात्र है। लेकिन जिस तरह से समाज ने इस प्रेम विवाह को सार्वजनिक रूप से मान्यता दी तथा समाज के प्रमुख लोगों के मौजूदगी में मंदिर में विवाह कराया, जो एक अच्छा संदेश देता है। प्रेमी प्रेमिका के बीच आए दिन समाज दीवार बनकर खड़ी हो जाती है। लेकिन सासाराम के इस प्रेमी युगल को एक करने में समाज ने ही बढ़ चढ़ कर आगे आए। विवाह के उपरांत प्रेमी युगल काफी प्रसन्न है। बता दे की दोनों एक ही जाति के हैं। इससे इस कारण भी अधिक समस्या सामने नहीं आई। 

REPORT - RANJAN KUMAR

Editor's Picks