'जनता के हित से सरकार को मतलब नहीं, केवल विपक्ष को डराना ही विजन': पटना एयरपोर्ट पर बरसे मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार के कामकाज के विजन और विपक्षी नेताओं को परेशान करने की नीति पर तीखे सवाल उठाए।

Patna - विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एक बार फिर बिहार की एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। दिल्ली से पटना लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सहनी ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के पास राज्य के विकास के लिए कोई विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार का सारा ध्यान केवल विपक्षी नेताओं को डराने और उन्हें परेशान करने पर केंद्रित है।

विपक्ष को परेशान करना सरकार की प्राथमिकता

मुकेश सहनी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास को खाली कराने की चर्चाओं पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता का हिस्सा है और जब सरकार अंधी और बहरी हो जाती है, तो उसे सही रास्ता दिखाने का काम विपक्ष ही करता है। सहनी ने कहा, "सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। नेताओं को डराना-धमकाना और उनके घर खाली कराना विकास का पैमाना नहीं हो सकता।"

बिहार सरकार के पास विजन की कमी

सहनी ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बिहार सरकार के पास काम करने का कोई विजन नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि राज्य में पुल और ब्रिज गिर रहे हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन समस्याओं को देख नहीं पा रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि मुख्यमंत्री की अस्वस्थता का लाभ उठाकर अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं और राज्य में भ्रष्टाचार अपनी सीमाएं लांघ रहा है।

'पैसे के दम पर बनी सरकार, जनादेश की हुई चोरी'

मुकेश सहनी ने एनडीए सरकार की वैधता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार जनता के जनादेश से नहीं, बल्कि 'पैसे के दम' पर बनाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ₹10,000 और ₹2 लाख जैसी राशि का लालच देकर जनादेश की चोरी की गई है। सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री अब केंद्र सरकार के सामने हाथ फैला रहे हैं, क्योंकि बिहार सरकार के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं बचे हैं।

पुल गिरने और भ्रष्टाचार पर घेरा

राज्य में लगातार गिरते पुलों और बुनियादी ढांचे पर चिंता व्यक्त करते हुए सहनी ने कहा कि यह सरकार के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार का जीता-जागता प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन गंभीर मुद्दों पर जवाब देने के बजाय विपक्षी नेताओं को परेशान करने में ज्यादा रुचि है, जिसे जनता देख रही है और समय आने पर इसका करारा जवाब देगी।

जीतन राम मांझी की नाराजगी पर चुटकी

गठबंधन के भीतर जीतन राम मांझी की नाराजगी और एनडीए छोड़ने की चर्चाओं पर पूछे गए सवाल पर मुकेश सहनी ने मुस्कुराते हुए कहा, "मांझी जी केवल मीडिया में बने रहना चाहते हैं।" सहनी ने साफ किया कि विपक्ष किसी भी सरकारी कार्रवाई से डरने वाला नहीं है और जनता के हक की लड़ाई लड़ता रहेगा।

Report - Abhijeet singh