Wakf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पास होते ही पटना के इस इलाके के लोग फोड़ने लगे फटाके, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Wakf Amendment Bill: पटना के फतुहा स्थित गोविंदपुर गांव में वक्फ संशोधन बिल पास होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग फटाके फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किए।

वक्फ संशोधन बिल
Waqf Amendment Bill - फोटो : social media

Wakf Amendment Bill: पटना जिले के फतुहा स्थित गोविंदपुर गांव में बुधवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल पास होने की खबर मिलते ही गांव के पीड़ित लोग खुशी से झूम उठे। उन्होंने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। यह खुशी उन परिवारों की थी जो पिछले कई महीनों से वक्फ बोर्ड के एक फैसले से परेशान थे। 

दरअसल, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने गोविंदपुर की एक जमीन को अपनी संपत्ति बताते हुए हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस थमा दिया था। इस नोटिस से गांव में तनाव का माहौल बन गया था। पीड़ितों ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जहां उन्हें राहत मिली। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संसदीय संयुक्त समिति के सदस्य डॉ. संजय जायसवाल, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान और पूर्व प्रत्याशी ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह ने भी गोविंदपुर का दौरा किया था।

उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था। केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन बिल ने पीड़ितों को एक नई उम्मीद दी है। इस बिल के प्रावधानों से वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगेगी और पीड़ितों को न्याय मिलने की संभावना बढ़ेगी। बिल पास होने की खबर से गोविंदपुर के पीड़ित परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उनका कहना था कि यह बिल उनके लिए एक बड़ी जीत है और उन्हें उम्मीद है कि अब उन्हें न्याय मिलेगा।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट

Editor's Picks