Bihar Election 2025 - पहले चरण की वोटिंग से पहले पटना के कई ठिकानों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, हथियार, कट्टा और 22 लाख से ज्यादा नगदी बरामद, तीन गिरफ्तार
Bihar Election 2025 - पहले चरण की वोटिंग से पहले पटना पुलिस ने ताबड़तोड़ कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान कई हथियार, लाखों रूपए की नगदी सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
Patna - पटना नगर पश्चिमी क्षेत्रान्तर्गत संचालित विशेष अभियान “ऑपरेशन जखीरा” के तहत आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर विगत रात्रि विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापेमारी के क्रम में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा दानापुर, मनेर, बिहटा एवं नौबतपुर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, नकदी एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री की बरामद की गई है।
दानापुर थाना क्षेत्र से
गुप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुर शनिचरा स्थान के पास की गई छापेमारी के क्रम में 01 देसी कट्टा, 40 जिंदा कारतूस, 01 मोबाइल एवं 07 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
वही मनेर थाना क्षेत्र से मिली गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी के दौरान 03 देसी कट्टा एवं 04 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जो लूट की घटना की अंजाम देने की योजना बना रहा था।
साथ ही बिहटा थाना क्षेत्र से
विशनपुरा में छापेमारी के दौरान 10 जिंदा कारतूस एवं ₹22,98,970/- नकद बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
नौबतपुर थाना क्षेत्र
बाबुपुर में की गई छापेमारी में 03 देशी रायफल बरामद की गई और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त नौबतपुर थानांतर्गत ही SST टीम द्वारा 01 पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस एवं ₹1,42,500/- नकद बरामद किया गया है।
पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराए जाने के लिए पटना पुलिस प्रतिबद्ध है।जिस दरम्यान वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 8 अवैध हथियार (कट्टा, पिस्टल, रायफल सहित),58 कारतूस,01 मैगजीन,01 मोबाइल,07 एटीएम कार्ड, एवं ₹24,41,470/-.नकद राशि बरामद करते हुए कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
*पटना से अनिल की रिपोर्ट*