New Aadhaar App: क्या है न्यू आधार ऐप? जानिए कैसे करें इस्तेमाल, फुल वर्जन हुआ लॉन्च, अब घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
New Aadhaar App: न्यू आधार ऐप आखिर क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा? ऐप पर क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी? ऐप पर कैसे काम करें? ये सभी सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं। आइए जानते हैं इन सवालों के जवाबों को..?
New Aadhaar App: आधार यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) 28 जनवरी 2026 को न्यू आधार ऐप (New Aadhaar App) का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस बात की जानकारी UIDAI ने खुद X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए दी है। फुल वर्जन लॉन्च होने के बाद अब ऐप के सभी फीचर्स अनलॉक हो गए हैं, जिससे यूजर्स को आधार से जुड़ी कई सुविधाएं घर बैठे मिल रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इसका लाभ कैसे उठा सकेंगे।
ऐप में मिलेंगे ये सुविधाएं
दरअसल, UIDAI के अनुसार, न्यू आधार ऐप को “प्राइवेसी फर्स्ट” सोच के साथ डिजाइन किया गया है। इस ऐप में यूजर्स को अपनी पर्सनल जानकारी पर पूरा कंट्रोल मिलेगा। न्यू Aadhaar App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब हर जगह आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स मोबाइल के जरिए अपनी पहचान दिखा सकेंगे और जरूरत के मुताबिक पर्सनल डिटेल्स को हाइड भी कर पाएंगे।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन
प्ले ऐप से ऐप को इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करना होगा। लॉगइन के बाद आधार कार्ड को देखा और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित तरीके से शेयर भी किया जा सकेगा। शेयरिंग के दौरान संवेदनशील जानकारी छिपाने का विकल्प मिलेगा।
आधार पर मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
न्यू आधार ऐप के फुल वर्जन में मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर दिया जाएगा। यूजर्स अब इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए न तो आधार सेंटर जाने की जरूरत होगी और न ही किसी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। पूरा काम घर बैठे ऐप के जरिए हो जाएगा।
आधार पर एड्रेस कैसे बदलें?
न्यू आधार ऐप के जरिए एड्रेस अपडेट करना भी आसान होगा। यूजर्स को नए पते के समर्थन में जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, इसकी पूरी लिस्ट ऐप में ही उपलब्ध कराई जाएगी।
एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध
यह ऐप पहले से एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इस ऐप के सभी अहम फीचर्स अब अनलॉक कर दिए गए हैं, जिससे आधार से जुड़े ज्यादातर काम मोबाइल से ही पूरे हो रहे हैं। कुल मिलाकर, न्यू आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च होने के बाद आधार सेवाएं ज्यादा आसान, सुरक्षित और प्राइवेसी-फ्रेंडली हो गई हैं।