एरियर भुगतान के बदले रिश्वत लेते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो का बड़ा एक्शन
बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में तैनात प्रखंड कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एकता भाईकेन्द्र लक्की को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय कक्ष से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
Patna - : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है । बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में तैनात प्रखंड कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है ।
एरियर भुगतान के बदले मांगी थी घूस
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की मुख्यालय टीम ने आज दिनांक 29 जनवरी, 2026 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए श्री एकता भाईकेन्द्र लक्की को गिरफ्तार किया है । आरोपी अधिकारी बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं । उन्हें उनके कार्यालय कक्ष से ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया ।
शिक्षक की शिकायत पर हुई कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई मध्य विद्यालय, गायघाट के शिक्षक सुधीर कुमार पाठक की शिकायत पर आधारित है । परिवादी शिक्षक का ₹4,63,587 का एरियर बकाया था, जिसके भुगतान की फाइल को आगे बढ़ाने के लिए आरोपी पदाधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी । शिक्षक ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत निगरानी ब्यूरो के पटना कार्यालय में दर्ज कराई थी ।
निगरानी ब्यूरो का सफल 'ट्रैप'
शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने मामले का गोपनीय सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण सही पाया गया । इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती रीता सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष धावादल का गठन किया गया । इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें पूछताछ के बाद पटना स्थित माननीय विशेष न्यायालय (निगरानी) में पेश किया जाएगा ।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
निगरानी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2026 के शुरुआती महीने में भ्रष्टाचार पर प्रहार काफी तेज हुआ है । इस माह अब तक कुल 11वीं प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, जिसमें रंगे हाथ गिरफ्तारी के 10 कांड शामिल हैं 。 इस वर्ष अब तक 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे ₹85,000 की रिश्वत राशि बरामद की गई है । यह संख्या पिछले वर्षों (2024 और 2025) की तुलना में काफी अधिक है ।
जनता से शिकायत करने की अपील
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए आम जनता से सहयोग की अपील की है । यदि कोई सरकारी पदाधिकारी या कर्मी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है, तो नागरिक उनके हेल्पलाइन नंबर 0612-2215344, व्हाट्सएप नंबर 9473494167 या ईमेल spvig-bih@nic.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । ब्यूरो इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है ।