कौन हैं रमीज नेमत खान? रोहिणी आचार्य के रडार पर क्यों आए?

रोहिणी आचार्य ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मिली करारी हार ने लालू परिवार के भीतर कलह को बढ़ा दिया है, जिसे परिवार में "महाभारत" छिड़ना कहा जा रहा है। रमीज, संजय रोहिणी आचार्य के रडार पर है ।

कौन हैं रमीज नेमत खान? - फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद लालू परिवार में अंदरूनी कलह सामने आई है, जिसमें एक प्रमुख नाम रमीज नेमत खान का है। रमीज, संजय यादव के साथ मिलकर, तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य के रडार पर आए हैं। रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट लिखकर, संजय यादव और रमीज नेमत खान के कहने पर राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया है, और हार का सारा दोष अपने ऊपर ले लिया है।

रमीज नेमत खान का परिचय

रमीज का जन्म 1986 में हुआ था । मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं।उन्होंने डीपीएस मथुरा रोड से 10वीं की पढ़ाई की और जामिया से एमबीए की डिग्री ली है। रमीज नेमत खान इसके अलावा तेजस्वी यादव के क्रिकेट के दिनों के दोस्त हैं। उन्होंने झारखंड की टीम की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 मैच खेले हैं और वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज रहे हैं।

आरजेडी और तेजस्वी यादव से जुड़ाव


रमीज 2016 में आरजेडी से जुड़े थे। पहले वह डिप्टी सीएम कार्यालय में बैकडोर का काम देखते थे। बाद में वह तेजस्वी यादव के दफ्तर से जुड़ गए।वर्तमान में वह तेजस्वी यादव के डेली रूटीन और कैंपेनिंग (चुनावी प्रचार) से जुड़े कार्यों को देखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे संजय यादव उनकी टीम में हैं।

यह कलह परिवार में 'महाभारत' छिड़ने की ओर इशारा करती है, जहां तेज प्रताप यादव पहले ही संजय यादव को 'जयचंद' कह चुके हैं, और अब रोहिणी आचार्य ने इन दोनों नामों (संजय और रमीज) का उल्लेख करते हुए राजनीति से किनारा करने का फैसला लिया है।