Bihar News: कौन है राजद नेता 'आला राय' जिसे अपराधियों ने बीच सड़क पर गोलियों से भूना, राघोपुर से तेजस्वी को देने वाला था टक्कर, जानिए क्यों हुई हत्या
Bihar News: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए राजद नेता को बीच सड़क पर गोलियों से भून दिया। घटना में राजद नेता की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। क्या आम क्या खास सभी अपराधियों के निशाने पर हैं। कहीं कोई अपराधिक घटना घट रही तो पुलिस समय पर नहीं पहुंच पा रही तो कभी अपराधी थाने से महज कुछ कदमों की दूरी पर घटना को अंजाम दे रहे हैं। अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं पुलिस की तमाम कोशिशें फीकी पड़ती नजर आ रही है। ताजा मामला एक बार फिर राजधानी पटना से है। जहां अपराधियों ने बीच सड़क पर राजद नेता को गोलियों से भून दिया। करीब 7 गोलियां राजद नेता को ताबड़तोड़ मारी गई। वहीं इलाज के दौरान राजद नेता ने दम तोड़ दिया।
कौन है राजद नेता आला राय
मृतक की पहचान राजद नेता और जमीनी कारोबारी राजकुमार उर्फ आला राय के रुप में हुई है। मामला चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास का है। घटना बुधवार की रात करीब 10.30 बजे हुई। 48 साल के राजकुमार राय मूल रूप से वैशाली के राघोपुर मीरमपुर के रहने वाले थे। बेखौफ अपराधियों ने थाने से चंद कदमों की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल भी खडे़ हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि, राजकुमार राय का नाम जमीन कारोबार और राजनीति दोनों से जुड़ा रहा है। अचानक हुए इस घटना से जहां एक ओर इलाके में हड़कंप है तो वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कैसी घटी घटना
दरअसल, पूरा मामला राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास का है। बताया जा रहा है कि राजकुमार राय जैसे ही अपनी कार से उतरे, बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सात गोलियां लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान PMCH में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ASP सदर और चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी। घटनास्थल से पुलिस ने 3 खोखा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में दो हमलावरों की तस्वीरें सामने आई हैं, जो वारदात के बाद बाइक से फरार हो गए।
अपराधियों ने दौड़ा-दौड़ा कर ठोका
जानकारी अनुसार मृतक राजद नेता पटना में मुन्नाचक में मकान बनाकर रह रहे थे। घटना के समय राजद नेता मुन्नाचक स्थित घर आ रहे थे अपने गांव से चालक के साथ कार में बैठ कर वो अपने घर के पास उतरे। बताया जा रहा है कि उनके घर के पास गाड़ी नहीं जाती है। इसलिए चालक कार खड़ी कर रहा था। वहीं राजकुमार कार से उतरकर सब्जी के लिए मसाला खरीदने पास में ही दुकान में गए। तभी पहले से मौजूद दो शूटरों ने एक गोली चलाई, जो दुकान के फ्रिज में लगी। जिसके बाद वे वहां से भागकर गली में चले गए। शूटरों ने फिर गोली चलाई। पहली गोली उनकी पीठ में लगी। वे भागने लगे। उसके बाद पीछा करके दोनों शूटरों ने और 6 गोलियां मारी। वे वहीं गिर गए। गोली लगाने के बाद उन्हें आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
राघोपुर से तेजस्वी को देने वाले थे टक्कर
राजकुमार राय राजद नेता थे लेकिन इस बार वो बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। राजद नेता कहीं ओर से नहीं बल्कि तेजस्वी यादव की सीट से ताल ठोकने वाले थे। राघोपुर के वर्तमान विधायक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं। जानकारी अनुसार मृतक राजद नेता राघोपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इस बार विधानसभा चुनाव में राजद नेता राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार थे। जानकारी अनुसार मृतक पहले भी राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुके थे, हालांकि हार गए थे। मृतक की छवि इलाके में दबंग मानी जाती थी और जमीन विवाद से जुड़े कई मामलों में उनका नाम सामने आता रहा था।
राजद नेता की जमीनी विवाद में गई जान
सूत्रों की मानें तो जमीनी विवाद में राजद नेता की जान गई है। पटना के कॉमर्स कॉलेज के पास अपराधियों ने उनको निशाना बनाया। जानकारी अनुसार इनका एक घर पटना कॉमर्स कॉलेज के पीछे भी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक का विवाद पड़ोसी कमला देवी से चल रहा था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि इस हत्या के पीछे जमीन विवाद की अहम भूमिका हो सकती है। वहीं राजकुमार राय की दो बेटियां और एक बेटा है। एक बेटी की शादी हो चुकी थी जबकि दूसरी की शादी की तैयारी चल रही थी। बताया जा रहा है कि राजद नेता ने दो शादियां की थीं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और इलाके में दहशत का माहौल है।
पटना से अनिल और रजनिश की रिपोर्ट