Amrit Bharat Express Train:वंदेभारत को देगी टक्कर! इस दिन से पटना से दिल्ली के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस,कम किराए में महज 11 घंटे में पहुंचेंगे राजधानी
सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि बिहार के निवासी अब केवल 11 घंटे में पटना से दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे। जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने वाला है।

Amrit Bharat Express Train: पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा केवल 11 घंटे में पूरी होगी। यह ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी, जिससे यात्रियों को तेजी से और सुविधाजनक तरीके से यात्रा करने का अवसर मिलेगा। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस ट्रेन के जल्द शुरू होने की जानकारी दी है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस विषय में जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि जून महीने में अमृत भारत ट्रेन पटना पहुंचेगी। इसके ट्रायल के बाद इसका संचालन प्रारंभ किया जाएगा। यह बिहार की तीसरी अमृत भारत ट्रेन होगी। सम्राट चौधरी ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में उल्लेख किया कि बिहार के निवासी अब केवल 11 घंटे में पटना से दिल्ली की यात्रा कर सकेंगे। जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में 11 जनरल और 8 स्लीपर कोच सहित कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 1500 से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे।
बिहार को तीसरी अमृत भारत ट्रेन सहरसा से दिल्ली होते हुए अमृतसर के लिए 24 अप्रैल 2025 को मिलने की संभावना है। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी और इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से किया जाएगा। इस ट्रेन में लगभग 1800 यात्री सफर कर सकेंगे और इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे चार्जिंग पॉइंट, सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम वॉशरूम आदि शामिल होंगे.