निशांत कुमार संभालेंगे JDU की कमान? संजय झा बोले- पार्टी में एंट्री का रास्ता साफ

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बिहार राजनीति में एंट्री लगभग तय मानी जा रही है. जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का बयान इसी ओर इशारा भी कर रहा है.

निशांत कुमार संभालेंगे JDU की कमान? - फोटो : NEWS 4 NATION

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राज्य की राजनीति में एंट्री की चर्चा अब लगभग तय मानी जा रही है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए इस बात की तस्दीक की। संजय झा ने स्पष्ट किया कि निशांत कुमार के राज्य की राजनीति में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। इस बयान के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है कि क्या निशांत कुमार जल्द ही पार्टी की कमान संभालेंगे।


पार्टी और समर्थक चाहते हैं निशांत राजनीति में आएं

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने साफ शब्दों में कहा, "पार्टी के लोग, पार्टी के नेता, समर्थक और हम सब लोग चाहते हैं कि निशांत पार्टी में आकर के काम करें।" उन्होंने कहा कि अब सब कुछ निशांत कुमार पर निर्भर करता है कि वह कब फैसला लेते हैं और पार्टी में काम शुरू करते हैं। इस दौरान निशांत कुमार भी संजय झा के साथ मौजूद थे, हालांकि उन्होंने अपनी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को सफलता मिली है और जेडीयू का मनोबल काफी ऊंचा है।


6 दिसंबर से शुरू हो रहा है JDU का सदस्यता अभियान

निशांत कुमार की संभावित राजनीतिक एंट्री की चर्चाओं के बीच, जेडीयू 6 दिसंबर से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है। राजधानी के प्रदेश कार्यालय में शुरू होने वाले इस अभियान में खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की संभावना है। पार्टी ने इस सदस्यता अभियान के तहत एक करोड़ नए सदस्य बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। माना जा रहा है कि निशांत कुमार के प्रवेश की घोषणा इसी सदस्यता अभियान के आसपास हो सकती है।