Rahul gandhi news - वोट अधिकार यात्रा में युवक की चोरी हुई बाइक, राहुल गांधी ने सौंपी नई गाड़ी की चाबी

Rahul gandhi news - वोट अधिकार यात्रा के दौरान युवक की बाइक चोरी की खबर मिलने के बाद राहुल गांधी ने बड़ा कदम उठाया। उन्होंने युवक को बुलाया और नई गाड़ी खरीदकर दी।

राहुल गांधी ने दी नई बाइक- फोटो : न्यूज4नेशन

Patna - कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दरभंगा के शुभम सौरभ को नई पल्सर 220 बाइक भेंट की है। दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शुभम की बाइक चोरी हो गई थी। मामला मीडिया और सोशल मीडिया में सामने आने के बाद राहुल गांधी ने खुद इसे संज्ञान में लिया और पटना में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान शुभम को नई बाइक दी। 

क्या था पूरा मामला? 

27 अगस्त को दरभंगा के जीवछघाट से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के तहत बाइक रैली निकाली थी। इसी दौरान मा दुर्गा लाइन होटल के मालिक शुभम सौरभ की बाइक वहां खड़ी थी। जहां राहुल गांधी की सुरक्षा में आए एसपीजी के लोग उनके पास पहुंचे और बाइक मांगी। शुभम ने मना किया, लेकिन सुरक्षा टीम नहीं मानी और बाइक ले गई। उन्हें थोड़ी देर यात्रा में शामिल भी किया गया, लेकिन बाद में बाइक लेकर सुरक्षाकर्मी चले गए।  

छह दिन परेशान रहा शुभम 

यात्रा खत्म होने के बाद शुभम ने ढूंढा, मगर बाइक कहीं नहीं मिली। बाइक गायब होने के बाद शुभम बुरी तरह परेशान हो गए। उन्होंने यात्रा के रास्ते में कई जिलों का दौरा किया और अलग-अलग लोगों से पूछताछ की। लेकिन बाइक का कुछ पता नहीं चला। शुभम ने बताया कि इन 6 दिनों में वह ठीक से सो भी नहीं पाए। बाइक उनके लिए सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ी चीज थी। 

सोशल मीडिया बना सहारा

आखिरकार शुभम ने हारकर सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपनी कहानी साझा की। वीडियो तेजी से वायरल हुआ और शुभम की बात राहुल गांधी की टीम तक पहुंच गयी। देखते ही देखते उनकी समस्या पर सबका ध्यान गया और बात राहुल गांधी तक भी पहुंच गई। 

राहुल गांधी ने सौंपी नई बाइक की चाबी

वायरल वीडियो देखने के बाद राहुल गांधी की टीम ने शुभम से संपर्क किया और भरोसा दिलाया कि उन्हें नई बाइक दी जाएगी. वादा पूरा भी हुआ। 1 सितंबर को पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर राहुल गांधी ने मंच से ही शुभम को नई पल्सर 220 की चाबी सौंपी.

नई बाइक मिलने के बाद शुभम ने कहा, “जब राहुल जी ने मुझे चाबी दी, तो मेरी सारी परेशानी खत्म हो गई. अब मुझे राहत मिली है।  वहीं, बाइक खरीदने और देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।