Bihar Politics: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से नाराज जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंगेर में निकाला आक्रोश मार्च
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के खिलाफ जन सुराज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुंगेर की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला ।
Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के खिलाफ जन सुराज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुंगेर की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला और नीतीश कुमार का पुतला जलाया। इस मार्च का नेतृत्व पार्टी के जिला अध्यक्ष उपेंद्र मंडल ने किया, जिसमें 100 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
ये कार्यकर्ता नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचे, जहां उन्होंने नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहार शाहब मलिक ने बताया कि बीपीएससी के छात्र जो सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे, वे भी इस आंदोलन में शामिल हुए।
आक्रोश मार्च में शामिल जनसुराज के 100 से अधिक कार्यकर्ता एवं समर्थन नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारा लगाते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचे जहां नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया . मौके पर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहार शाहब मलिक ने बताया कि बीपीएससी के छात्र जो सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उन पर पुलिसिया जुल्म किया गया .छात्रों पर लाठियां बरसाई गई हमारे नेता प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया . यह गैर कानूनी कार्य है हम लोगों ने इसके विरोध स्वरूप आक्रोश मार्च निकालकर राजीव गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया है।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान