Bihar Bypoll : बिहार में चार सीटों पर मतगणना शुरू, रुझानों में तरारी और इमामगंज में बड़ा उलटफेर, बेलागंज और रामगढ़ में जोरदार मुकाबला, Live

चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर 12 लाख से अधिक मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला किया. मतगणना के शुरूआती रुझानों में तरारी और इमामगंज में बड़ा उलटफेर जबकि बेलागंज और रामगढ़ में जोरदार मुकाबले संकेत हैं.

Bihar Bypoll
Bihar Bypoll - फोटो : news4nation

Bihar Bypoll : बिहार में विधानसभा चार सीटों पर उपचुनाव का परिणाम शनिवार को आ रहा है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई है. मतगणना के शुरूआती रुझानों में तरारी और इमामगंज में बड़ा उलटफेर होने के संकेत मिले हैं जबकि बेलागंज और रामगढ़ में जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है. पहले राउंड की गिनती के बाद इमामगंज में राजद के रौशन मांझी ने 6135 वोट लाकर पहला स्थान हासिल किया है. वहीं जनसुराज के जितेन्द्र पासवान के खाते में 3468 वोट आए और वे दूसरे नम्बर पर हैं. एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी दीपा मांझी को सिर्फ 3187 वोट आया है और वह तीसरे नम्बर पर हैं. इमामगंज में दीपा मांझी के ससुर जीतन राम मांझी विधायक थे. ऐसे में यह सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई बनी है. 


वहीं तरारी में भाजपा के विशाल प्रशांत ने बढत हासिल की है. वे करीब 2600 वोटों से आगे चल रहे हैं. सीपीआई (एमएल) के राजू यादव दूसरे नम्बर पर हैं. बिहार की बेलागंज विधानसभा सीट से RJD उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह पार्टी समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र पहुंचे. वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखे. उनका मुकाबला जदयू की मनोरमा देवी से है. वहीं बीजेपी से अशोक सिंह, जन सुराज पार्टी से सुशील सिंह कुशवाहा और बसपा से सतीश यादव चुनावी मैदान में हैं और राजद के अजीत सिंह इन सबको कड़ी चुनौती दे रहे हैं. 


बिहार की चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर 12 लाख से अधिक मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला किया. लोकसभा चुनाव 2024 में इनका प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों के निर्वाचित होने के बाद ये सभी चार विधानसभा क्षेत्र खाली हो गए थे. 


चारों सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में वोटिंग की बात की जाये तो चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुए थे. सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, बेलागंज में 52.10%, इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए थे.


Editor's Picks