Hajipur road accident: हाजीपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर! अधिवक्ता समेत दो की मौत

Hajipur road accident: हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र में कार और ट्रक की भीषण टक्कर में अधिवक्ता समेत दो लोगों की मौत हो गई। जानिए पूरी घटना और प्रशासन की प्रतिक्रिया।

Hajipur road accident
Hajipur road accident- फोटो : freepik

Hajipur road accident: हाजीपुर में स्थित काजीपुर थाना क्षेत्र में ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक वकील भी शामिल है। मृतकों की पहचान कार चालक विशाल कुमार (26 वर्ष) और बाइक सवार अधिवक्ता कौशल किशोर (48 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसे की वजह से दोनों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

चश्मदीदों के मुताबिक कार ड्राइवर कार को हाजीपुर की ओर से लेकर आ रहा था, जबकि कौशल किशोर बाइक से व्यवहार न्यायालय में मतदान के लिए जा रहे थे। तभी मुजफ्फरपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि झटके से वो दूसरी लेन में चली गई, जिसकी वजह से सामने से आ रही बाइक से टकरा गई और अधिवक्ता को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में दोनों व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर प्रशासन पहुंचा और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच ट्रक ड्राइवार मौके पर से फरार हो गया, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Nsmch
Editor's Picks