Bihar bypoll: बिहार विधानसभा उपचुनाव से पहले CPI में टूट ! एक साथ इन नेताओं ने पार्टी को छोड़ा...

Bihar bypoll: बिहार विधानसभा उपचुनाव से पहले CPI के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिला सहायक मंत्री के साथ कई नेताओं ने एक साथ पार्टी को छोड़ दिया है। जिसके बाद बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है।

Bihar bypoll
CPI Five leaders resigned from the party- फोटो : social media

Bihar bypoll:  बिहार में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। 11 नवंबर यानी आज उपचुनाव के प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है। वहीं उपचुनाव के पहले ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(CPI)को करारा झटका लगा है। सीपीआई के कई बड़े नेताओं ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ये सभी नेता शेखपुरा के हैं। सीपीआई में शामिल शेखपुरा के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

इस्तीफा देने वालों में जिला सहायक मंत्री धर्मराज कुमार भी शामिल हैं। धर्मराज कुमार ने जिला सचिव प्रभात पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभात पांडे 'पहाड़ का ठेका' लिए हुए हैं और पार्टी के नाम पर गलत काम कर रहे हैं। धर्मराज कुमार ने राज्य स्तरीय नेताओं पर भी लापरवाही और पक्षपात का आरोप लगाया है। वहीं  धर्मराज ने अपने कई समर्थकों और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

धर्मराज कुमार के अलावा, राज्य परिषद सदस्य गणेश रविदास, अजय चौधरी, छोटे रविदास, बिरजू पासवान और विनोद राम ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद धर्मराज कुमार ने प्रदेश के कई सीपीआई नेताओं पर भी निशाना साधा। धर्मराज ने पार्टी में चापलूसी और परिवारवाद में घिरे कार्यकर्ताओं को महत्व देने की बात कही है। 

बता दें कि 13 नवंबर को बिहार के चार सीट तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। चार सीटों पर से 3 सीटों पर राजद के उम्मीदवार चुनान में खड़े हैं तो वहीं 1 उम्मीदवार सीपीआई एमएल के हैं। वहीं इन सबके बीच  CPI की बिहार राज्य परिषद की बैठक और CPI(M) का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन 17 नवंबर को नगरनौसा में आयोजित किया जाएगा। 

Editor's Picks