Bihar Bypoll : इमामगंज में दीपा मांझी ने रिकॉर्ड वोटों से जीता चुनाव... 'लालटेन बेकार है- तेजस्वी फरार है', हम की हुंकार

इमामगंज में रिकॉर्ड वोटों के साथ एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने जीत हासिल की. चुनाव आयोग के अनुसार दीपा मांझी ने 53435 वोट लाकर 5945 वोटों से जीत हासिल की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के रौशन कुमार ने 47 हजार 490 वोट हासिल किए.

 Imamganj
Imamganj/Deepa Manjhi- फोटो : news4nation

Bihar Bypoll : बिहार में विधानसभा उपचुनाव में राजद का सूपड़ा साफ हो गया है. इमामगंज, रामगढ़ और बेलागंज में राजद के उम्मीदवारों की हार हुई है. वहीं तरारी में भी राजद की सहयोगी पार्टी सीपीआई (एमएल) को हार का सामना करना पड़ा है. इमामगंज में रिकॉर्ड वोटों के साथ एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने जीत हासिल की. चुनाव आयोग के अनुसार दीपा मांझी 5945 वोटों से जीत हासिल की. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के रौशन कुमार ने 47 हजार 490 वोट हासिल किए. वहीं तीसरे नम्बर पर जन सुराज के जितेन्द्र पासवान रहे जिन्हें 37103 वोट हासिल हुआ. इमामगंज में कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. वहीं नोट के पक्ष में 4222 मतदाताओं ने वोट किया. 


चुनाव में हम की दीपा मांझी को 53435 वोट आए. इस तरह उन्होंने अपने ससुर जीतन राम मांझी की सीट पर फिर से जीत हासिल करने में सफलता पाई.  वहीं दीपा मांझी की जीत पर हम प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने राजद पर कटाक्ष किया. उन्होंने राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन की एक तस्वीर लगाई. इसमें लालटेन फूटा हुआ है. श्याम सुंदर शरण ने लालू-तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए कहा - 'बिहार में बहार है, लालटेन बेकार है. तेजस्वी फरार है, नितिशे सरकार है. जय एनडीए, तय एनडीए, चारों सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत की ढेरों शुभकामनाएं, बधाई. 

दीपा ने अपनी जीत पर एनडीए नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश का धन्यवाद जताया. दीपा के पति और नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने भी इमामगंज में मिली जीत के लिए जनता को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि यह साबित हुआ है कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है. इसी कारण इमामगंज सहित सभी चारों सीटों पर एनडीए प्रत्यशियों की जीत हुई है. दीपा की माँ और बाराचट्टी के विधायक ज्योति मांझी ने अपनी बेटी की जीत पर जमकर जश्न मनाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने महिलाओं के लिए जो काम किया है उसी का परिणाम है कि दीपा मांझी की जीत हुई है. 


दरअसल इमामगंज से जीतन राम मांझी विधायक हुआ करते थे. उन्होंने इस बार के लोकसभा चुनाव में गया संसदीय सीट से जीत हासिल की. इसी कारण इमामगंज में उपचुनाव हुए और अब दीपा मांझी ने यहाँ  53435 वोट लाकर 5945 वोटों से जीत हासिल की.

वंदना की रिपोर्ट  

Editor's Picks