Bihar Bypoll: विधानसभा उपचुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन, 4 सीटों पर अब तक 31 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, इनकी किस्मत दांव पर
उपचुनाव को लेकर 4 निर्वाचन क्षेत्रों में 13 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे. वहीं अब तक यानी 24 अक्टूबर तक कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी. पर्चों की वापसी की अ
Bihar Bypoll: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है. उपचुनाव को लेकर 4 निर्वाचन क्षेत्रों में 13 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे. वहीं अब तक यानी 24 अक्टूबर तक कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. बिहार में रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज में विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर 24 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. तरारी विधानसभा क्षेत्र से 10, रामगढ़ सीट से सात, इमामगंज (अजा) से चार जबकि बेलागंज सीट से 24 अक्टूबर तक दस उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
बता दें कि, नामांकन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगा. नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी. पर्चों की वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना के साथ परिणाम जारी होंगे. वोटिंग कम ना हो इसके लिए छुट्टी का ऐलान हो गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 नवंबर को उपचुनाव वाले इलाकों में वेतन सहित सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी है. जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उसमें तीन पर अब तक महा गठबंधन का कब्जा था. वहीं इमामगंज सीट एनडीए के खाते में थी. अब राजद की कोशिश है कि वह सभी सीटों पर अपना कब्जा जमाए. वही एनडीए भी इन सीटों पर पूरी ताकत से उतरी है.
चार सीटों पर एनडीए-महागठबंधन और जनसुराज में कड़ी टक्कर
गौरतलब हो कि, बिहार के इन चार सीटों के उपचुनाव में एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ पहली बार चुनावी आखाड़ा में किस्मत आजमा प्रशांत किशोर भी मैदान में हैं। पीके ने चारों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं एनडीए औऱ महागठबंधन ने भी अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एनडीए में बीजेपी दो सीटों पर तो जदयू और हम एक एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। तो वहीं महागठबंधन में राजद तीन औऱ सीपीआई एमएल 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है। पीके की पार्टी जनसुराज ने 4 सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
मैदान में हैं इतने मुख्य उम्मीदवार
राजद उम्मीदवार की बात करें तो रामगढ़ से सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह, बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार, इमामगंज से राजद प्रत्याशी रोशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी तो वहीं तरारी से सीपीआई एमएल के प्रत्य़ाशी राजू यादव चुनावी मैदान में हैं। वहीं एनडीए में तरारी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय, रामगढ़ से अशोक सिंह, बेलागंज से जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी तो वहीं इमामगंज से हम प्रत्याशी दीपा मांझी चुनावी मैदान में हैं।