Bihar Bypoll : कौन हैं तरारी से जनसुराज प्रत्याशी बने एसके सिंह, BJP के टिकट पर नहीं लड़ा था चुनाव, प्रशांत किशोर से कैसे बनी बात

bihar vidhansabha

Bihar Bypoll : कौन हैं तरारी से जनसुराज प्रत्याशी बने एसके सिंह, BJP के टिकट पर नहीं लड़ा था चुनाव, प्रशांत किशोर से कैसे बनी बात

Bihar Bypoll : बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सबसे पहले कदम के तहत प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने बुधवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा की. उन्होंने तरारी विधानसभा सीट से एसके सिंह को उम्मीदवार बनाया है. तरारी सीट से जनसुराज के टिकट पर चुनाव में उतर रहे एसके सिंह रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं. श्रीकृष्ण सिंह उर्फ़ एसके भोजपुर जिले के करथ गांव के निवासी हैं. पीके ने एसके सिंह को उम्मीदार बनाए जाने के अपने फैसले पर कहा कि वे तपे तपाए सोना हैं. जनसुराज ने इसलिए उन्हें मौका दिया है. 


एसके सिंह को बिहार का लाल बताते हुए पीके ने कहा कि तरारी के लिए एसके सिंह से बेहतर कोई लाल हो सकता है. अगर आपकी नजर में कोई है तो खोज कर दिखा दीजिए. उनकी पत्नी नहीं, दो बच्चे विदेश में रहते हैं. दिल्ली में सब सुख-सुविधा इनके पास है. सब छोड़कर तरारी आए हैं ताकि जनता की सेवा कर सकें. ऐसे व्यक्ति का चुनाव में उतरना तरारी के लिए बेहद जरूरी है. उनके आने से तरारी में बड़ा बदलाव आएगा. 


वहीं एसके सिंह ने पीके के प्रति आभार जताते हुए युवाओं के लिए बेहतर कम करने का संकल्प बताया. उन्होंने कहा कि सेना में अग्निवीर योजना लागू करने के वे पक्षधर नहीं रहे हैं.  सिंह ने इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत बताते हुए कहा कि इसमें सुधार करने की जरूरत है. इसमें जवान उस जज्बे से काम नहीं कर पाएंगे जैसे पहले करते थे. 


प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने तरारी से जहां एसके सिंह के उम्मीदवारी की घोषणा की. वहीं शेष तीनों सीट बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ के लिए जल्द ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. दावा यहां तक किया जाता है कि एसके सिंह को वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा आरा संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाने की चर्चा हुई थी. हालांकि उन्होंने बीजेपी का ऑफर ठुकरा दिया. हालांकि इस पर एसके सिंह ने चुप्पी साध ली. 


गौरतलब है कि उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि 18 अक्टूबर है. वहीं नामांकन करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. मतपत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी. वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है. चारों सीटों पर एक साथ 13 नम्वबर को मतदान होगा. वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

Editor's Picks