Bihar Weather: गर्मी के बीच बिहार में बारिश का अलर्ट,सूबे में 42 डिग्री पहुंचा पारा, भीषण गर्मी से बुरा हाल, IMD ने जारी की ये चेतावनी

Bihar Weather:गर्मी के बीच बिहार के कई जिलों में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Bihar Weather
गर्मी के बीच बिहार में बारिश का अलर्ट- फोटो : रितिक कुमार

Bihar Weather: बिहार  में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। तेज धूप की वजह से दिन के समय घरों से बाहर निकलना दूभर होने लगा है।हवा का वेग कमजोर पड़ने के कारण तापमान तेजी से वृद्दि हुई है। मंगलवार को तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। हालाकि मौसम विभाग के अनुसार 3 अप्रैल को  सूबे के तीन जिलों में मौसम में बदलाव आ सकता है। बक्सर, कैमूर और रोहतास में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है। इन जिलों में  30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल सकती है।

मौसम विभाग ने 3 अप्रैल को प्रदेश के कई शहरों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तेज झोंकेदार हवा चल सकती है। विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

NIHER

 तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने गर्मियों का पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी दी है कि बिहार में अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक गर्मी पड़ेगी। लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

Nsmch

विभाग के अनुसार  6 से 19 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है।  वहीं मौसम विभाग का कहना है कि  अप्रैल-जून के दौरान राज्य में बारिश सामान्य से कम होगी  जिससे भीषण गर्मी के आसार बढ़ गए हैं।