Patna Kidnapping: फिरौती के लिए दानापुर से होटल संचालक का अपहरण, मनेर से 5 अपराधियों को पुलिस ने उठाया, बदमाशों के नट बोल्ट को कसने में जुटी पुलिस

Patna Kidnapping: दानापुर थाना इलाके के बेली रोड स्थित होटल ड्रीम विला के मालिक पंकज कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया । दानापुर पुलिस ने मोर्चा संभाला और ...

Patna Kidnapping
फिरौती के लिए दानापुर से होटल संचालक का अपहरण- फोटो : Reporter

Patna Kidnapping: दानापुर थाना इलाके के बेली रोड स्थित होटल ड्रीम विला के मालिक पंकज कुमार का अपराधियों ने अपहरण कर लिया । बताया जा रहा है कि होटल से ही संचालक पंकज कुमार को जबरन गाड़ी पर बिठाया और फिर वहां से अपहरण करने के बाद अनिकल गए। 

देर रात अगवा करने के बाद अपहर्ताओं ने पंकज के पिता से पंकज के ही मोबाइल से 5 लाख की फिरौती मांगी। मिली जानकारी के अनुसार अपहर्ताओं ने अपहृत पंकज कुमार के पिता से फोन पर बात कराई। बेटे ने पिता से कहा कि इन लोगों को 5 लाख दे दें, नहीं तो हत्या कर देंगे। पंकज के पिता पैसा देने को तैयार भी हो गए।  

NIHER

इसी बीच किसी ने डायल 112 और दानापुर थाने की पुलिस को फोन कर दिया । साथ ही पंकज का मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया। सूचना मिलने के बाद दानापुर के एसडीपीओ भानु प्रताप सिंह और थानेदार प्रशांत भारद्वाज समेत कई थानों की टीम एक्टिव हुई। थानेदार प्रशांत भारद्वाज ने मोर्चा संभाला और छापेमारी शुरू की गई। 

Nsmch

अपहर्ताओं का पीछा करते हुए पुलिस मनेर के गोरिया स्थान पहुंची और वहां से पंकज को सकुशल बरामद करने के साथी 5 अपहर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है । पुलिस सबको लेकर दानापुर थाने आ गई है। पुलिस की टीम पूछताछ करने में जुटी है ।अब् पुछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा ।

अनिल की रिपोर्ट