Bihar MLC By Election : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव में 18 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, जदयू के अभिषेक झा को इनसे मिलेगी सबसे बड़ी चुनौती
जदयू के देवेश चन्द्र ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में जदयू इस सीट पर फिर से अपना कब्जा चाहती है. जदयू के अभिषेक झा एनडीए गठबंधन के समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं .
Bihar MLC By Election : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन करने की अंतिम तिथि 18 नम्वबर थी. जदयू के देवेश चन्द्र ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में जदयू इस सीट पर फिर से अपना कब्जा चाहती है. जदयू के अभिषेक झा एनडीए गठबंधन के समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं . राजद से गोपी किशन उम्मीदवार हैं जबकि पूर्व विधान परिषद सदस्य रामकुमार सिंह के पुत्र डॉ विनायक गौतम जन सुराज के प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरे हैं. इन तीनों के अलावा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से बागी होकर राकेश रौशन भी नामांकन किए हैं.
नामांकन करने वाले अन्य प्रत्याशियों में प्रणय कुमार, बंशीधर बृजवासी, प्रमुख चेहरा होंगे। वहीं जदयू से बागी बने पूर्व महानगर अरविंद कुमार विभात, भाजपा नेता रहे मनोज कुमार वत्स भी नामांकन कर चुके हैं. वहीं दो महिला प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया है जिसमें रिंकू कुमारी और संजना भारती हैं. एक मुस्लिम उम्मीदवार एहतेशामुल हसन रहमानी ने भी नामांकन किया है. नामांकन करने वाले 18 प्रत्याशियों में 9 ने अंतिम दिन यानी सोमवार को पर्चा दाखिल किया.
निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सरवणन एम. के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में सोमवार को जन सुराज पार्टी से विनायक गौतम समेत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरुण कुमार जैन, एहतेशामुल हसन रहमानी, अरविंद कुमार विभात, सीनेटर मनोज कुमार वत्स, संजय कुमार, रिंकु कुमारी, भूषण महतो व संजना भारती ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. इससे पूर्व जदयू के अभिषेक झा, राजद के गोपी किशन, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राकेश कुमार रौशन, संजीव भूषण, वंशीधर ब्रजवासी, ऋषि कुमार अग्रवाल, प्रणय कुमार व संजीव कुमार ने पर्चा दाखिल किया था.
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार अब 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा अभ्यर्थी 21 नवंबर को अपना नाम वापस ले सकेंगे. पांच दिसंबर को मतदान के बाद नौ दिसंबर को एमआईटी में मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा.