Bihar News : बिहार की सीमा के सबसे अंतिमस्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे ACS एस. सिद्धार्थ, बच्चों संग जमीन पर बैठकर खाया खाना
Bihar News : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने हमेशा ही अपने सादगी पूर्ण व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर से उन्होंने मंगलवार को बिहार की अंतिम सीमा पर स्थित स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों को स्कूल में खिलाए जाने वाले खाने को भी सिद्धार्थ ने खाया. इतना ही नहीं बच्चों के साथ वे जमीन पर ही बैठ गए और वहीं मध्याह्न भोजन खाया. साथ ही बच्चों से स्कूल में खिलाए जाने वाले खाने को लेकर पूरी जानकरी ली. राज्य के शीर्ष आईएएस अधिकारी में शामिल होने के बाद भी उन्होंने स्कूल में सादगी पूर्ण तरीके से बच्चों से मुलाकात की और साथ में बैठकर वही खाना खाया जो वहां बना था.
दरअसल, सिद्धार्थ ने गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड में मध्य विद्यालय कठौतिया का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन के साथ ही खाना एवं आधारभूत संरचना को बारीकी से देखा. बच्चों को क्या पढ़ाया जा रहा है इसके लिए उन्होंने उनके पाठ्य पुस्तक को खोल कर देखा. साथ ही बच्चों के पास किताब, कॉपी, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, बैग आदि किस स्थिति में है उसकी भी जानकारी ली. बच्चों की उपस्थिति सहित उनके यूनिफ़ॉर्म को लेकर उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से जानकारी ली.
इस दौरान कई बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते नजर आए. सिद्धार्थ ने स्कूल में डेस्क की अनुपलब्धता सम्बंधी समस्या को जाना. इस दौरान उन्होंने स्कूल के भवन का भी निरीक्षण किया. स्कूल के अधूरे और जर्जर भवनों को सिद्धार्थ देखते नजर आए. साथ ही शिक्षकों को इस संबध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. स्कूल की समस्याओं को जानने के साथ ही यहां की मूलभूत सुविधाओं के बारे में जाना.
दरअसल, एस. सिद्धार्थ जिस स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे वह बिहार और झारखंड की सीमा पर स्थित है. बिहार के गया जिले के आखिरी छोर बाराचट्टी के बाद झारखंड का पलामू जिला शुरू हो जाता है. ऐसे में राज्य के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में मौजूद स्कूल की स्थिति से अवगत होकर सिद्धार्थ ने वहां के पठन-पाठन और सरकार द्वारा मुहैया कराइ जा रही सुविधाओं का लाभ किस स्तर तक राज्य के अंतिम छोर तक पहुंचता है उसे जाना.