Bihar News : स्व. रामायण राय की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि, जदयू नेता छोटू सिंह ने अनुकरणीय जीवन से प्रेरणा लेने की की अपील
जदयू के वरिष्ठ नेता छोटू सिंह ने बेतिया के डीएम दिनेश राय के साथ मिलकर सीएम नीतीश का स्वागत किया. छोटू सिंह ने कहा रामायण राय ने अपने जीवन काल में सेवा की मिसाल कायम की. मुखिया रहते हुए उन्होंने ग्रामीण विकास की जो नजीर पेश की
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को रोहतास में स्वर्गीय रामायण राय पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी की 9वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. रोहतास के करगहर स्थित कुशहीं गाँव में उन्होंने पूर्व मुखिया की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस दौरान बेतिया के डीएम दिनेश राय भी मौजूद रहे जो स्वर्गीय रामायण राय के पुत्र हैं. सीएम नीतीश के आगमन को लेकर जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए एवं प्रतिमा स्थल को भी सजाया गया. सीएम नीतीश का जोरदार स्वागत भी किया गया.
इस दौरान जदयू के वरिष्ठ नेता छोटू सिंह ने बेतिया के डीएम दिनेश राय के साथ मिलकर सीएम नीतीश का स्वागत किया. छोटू सिंह ने कहा रामायण राय ने अपने जीवन काल में सेवा की मिसाल कायम की. मुखिया रहते हुए उन्होंने ग्रामीण विकास की जो नजीर पेश की वह आज भी अनुकरणीय है. उनके पुत्र दिनेश राय भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए ही प्रशासनिक सेवा में जनसेवा के नायक बने हुए हैं. स्वर्गीय रामायण राय का अनुकरणीय जीवन आज सबके लिए प्रेरणादायक है. यही कारण है कि सीएम नीतीश भी यहां आए हैं और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
दरअसल पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी स्वर्गीय रामायण राय की 9वीं पुण्य तिथि के अवसर पर छोटू सिंह सहित सत्य प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, रापू सिंह, पप्पू सिंह, बैरिस्टर सिंह, अनिल सिंह, बबलू सिंह, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे. सभी गणमान्य जनों ने स्वर्गीय रामायण राय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही. वहीं सीएम नीतीश के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया.