Ex Dgp Murder - पूर्व डीजीपी की पत्नी ने चाकू मारकर की हत्या, कमरे में मिला शव, बिहार के चंपारण जिले के थे निवासी
Ex Dgp Murder - बिहार के रहनेवाले पूर्व डीजीपी की उनके ही घर में हत्या कर दी गई है। वह 2025-2017 के बीच कर्नाटक के डीजीपी रहे थे।

N4N Desk - 1981 बैच के आईपीएस व कर्नाटक के डीजीपी रहे ओम प्रकाश की उनकी पत्नी ने हत्या कर दी है। पूर्व डीजीपी का शव उनके घर के कमरे से बरामद किया गाय है। पूर्व डीजीपी की हत्या की खबर जैसे ही सामने आई, महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में परिवार के साथ रह रहे थे। घटना के समय घर में उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद थीं, जो कि घर के लिविंग रूम में थीं। पत्नी ने ही कॉल करके पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। जब पुलिस वहीं पहुंची तो आवास में खून से लतपथ हालत में मिला है।
पुलिस को संदेह है कि पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की हत्या उनकी पत्नी ने की है, क्योंकि उनकी पत्नी और बेटी घर के लिविंग रूम में थीं। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि पत्नी ने ही पुलिस को फोन करके हत्या की जानकारी दी थी, लेकिन जब पुलिस टीम उनके घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया।
बिहार के चंपारण जिले के थे निवासी
साल 1981 बैच के 68 वर्षीय आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। उन्होंने भूविज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की थी। पहले कर्नाटक होम गार्ड्स और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक थे। फिर उन्हें एक मार्च, 2015 को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर नियुक्त किया गया था। 2017 में वह रिटायर हो गए।