Bihar News : प्रशांत किशोर को बड़ा झटका ! पूर्व सांसद मुनाजिर हसन और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने दिया इस्तीफा

जनसुराज की कोर कमेटी गठित होने के साथ ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है. . जनसुराज के सूत्रधार एवं संस्थापक प्रशांत किशोर को भेजे पत्र में पूर्व सांसद मुनाजिर हसन और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव इस्तीफा देने की घोषणा की है.

Munajir Hasan/Devendra Prasad Yadav
Munajir Hasan/Devendra Prasad Yadav- फोटो : news4nation

Bihar News : प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है. जनसुराज की कोर कमेटी गठित होने के साथ ही पार्टी के दो कद्दावर नेताओं ने इस्तीफा दे दिया. जनसुराज के सूत्रधार एवं संस्थापक प्रशांत किशोर को भेजे पत्र में  पूर्व सांसद मुनाजिर हसन और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव इस्तीफा देने की घोषणा की है.


अपने पत्र में दोनों ने कहा है कि वे कोर कमेटी से इस्तीफा दे रहे हैं. इस्तीफे की वजह को निजी कारण बताया गया है. साथ ही दोनों ने इस्तीफे की कॉपी प्रशांत किशोर को भेजा है. 


कौन हैं मोनाज़िर हसन 

मोनाज़िर हसन (जन्म 5 फ़रवरी 1957) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे 15वीं लोकसभा (2009 से 2014) में भारतीय संसद के सदस्य थे और बेगूसराय (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) का प्रतिनिधित्व करते थे। वे 22 जुलाई 2024 को जन सुराज पार्टी में शामिल हुए।


कौन हैं देवेंद्र प्रसाद यादव

झंझारपुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद देवेंद्र प्रसाद यादव 27 अगस्त, 2024 को जन सुराज में शामिल हुए थे. देवेंद्र यादव राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समय से ही वरिष्ठ समाजवादी नेता रहे हैं और मिथिलांचल क्षेत्र में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र (1989-1998 और 1999-2009) से सांसद रह चुके हैं। वे फुलपरास विधानसभा क्षेत्र (1977-1990) से विधायक भी चुने गए थे। वे युवा लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और जून 1996 में तत्कालीन प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और इंद्र कुमार गुजराल के मंत्रिमंडल में वाणिज्य के अतिरिक्त प्रभार के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।


मालूम हो कि कोर कमिटी में वरीयता का ख़्याल नहीं रखने से वरिष्ठ नेताओं में भारी बेचैनी है.डॉ.मोनाज़िर हसन सरीखे क़द्दावर मुस्लिम नेता को कोर कमिटी की सूची में 20वें नम्बर पर रखा गया. देवेन्द्र यादव और मोनाज़िर हसन के कोर कमिटी छोड़ देने से जन सुराज का बनता एक मज़बूत स्तम्भ माय (मुस्लिम-यादव)टूट जायेगा. 

अभिजीत की रिपोर्ट 

Editor's Picks