Bihar News : बिहारवासियों के लिए शुरू हुई निःशुल्क औषधि वितरण योजना, सीएम नीतीश ने 109 मुफ्त औषधि वाहनों किया रवाना, ऐसे मिलेगा लाभ
बिहार के लोगों को मुफ्त औषधि उपलब्ध कराने के पहल के तहत फ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सीएम नीतीश ने रवाना किया है. इसके तहत कुल 109 वाहनों को रवाना किया गया है. इसका मकसद राज्य के लोगों को निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी आयेगी।
सीएम नीतीश ने कुल 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।
इस योजना का मकसद पंचायत स्तर तक लोगों को निःशुल्क औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना है। इसी क्रम में सीएम नीतीश ने 109 मुफ्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसका लाभ बड़े स्तर पर शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।