बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : जदयू विधायक गोपाल मंडल ने की चिराग पासवान से मुलाकात, एक दिन पहले ही सांसद पप्पू यादव से मिले थे

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग से हुई उनकी यह मुलाकात सियासी तौर पर काफी अहम मानी जा रही है. चिराग से गोपाल मंडल की मुलाकात का बड़ा कारण वर्ष 2025 का आगामी बिहार विधानसभा चुनाव है.

JDU MLA Gopal Mandal
JDU MLA Gopal Mandal- फोटो : Social Media

Bihar News : जदयू विधायक गोपाल मंडल ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की. लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग से हुई उनकी यह मुलाकात सियासी तौर पर काफी अहम मानी जा रही है. चिराग से गोपाल मंडल की मुलाकात का बड़ा कारण वर्ष 2025 का आगामी बिहार विधानसभा चुनाव है. 


मुलाकात को लेकर गोपाल मंडल से जुड़े सूत्रों ने कहा कि भागलपुर जिला के गोपलपुर विधानसभा क्षेत्र केविधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने आगामी 2025 के चुनावों की तैयारी के संबंध में चर्चाएं की. इस अवसर पर युवाओं के प्रेरणास्रोत और लोकप्रिय नेता चिराग पासवान जी से विशेष मुलाकात हुई. यह महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्र के विकास और आगामी रणनीतियों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई.


दरअसल, गोपाल मंडल ने एक दिन पहले ही पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से भी मुलाकात की थी. अब चिराग पासवान से मिलना और इसे वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव से जोड़कर बताने से सियासी गलियारों में कई प्रकार के चर्चाएँ तेज हैं. गोपाल मंडल अक्सर ही अपने बयानों से सुर्खियाँ बटोरते हैं. इन सबके बीच पहले पप्पू यादव और अब चिराग से मिलना भी बेहद खास सियासी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. 


अंजनी की रिपोर्ट 

Editor's Picks