Bihar news : एनडीए का हिस्सा नहीं हैं पशुपति पारस ! चाचा पर भतीजे चिराग का बड़ा दावा, झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी

. पशुपति पारस के एनडीए से अलग होने के संकेत देने पर उन्होंने कहा कि उनकी (पशुपति पारस) बात छोड़ दीजिए. वह एनडीए में थे ही नहीं. अब वे एनडीए छोड़ने की बात कर रहे हैं लेकिन वह एनडीए में थे ही नहीं.

Chirag Paswan
Chirag Paswan- फोटो : news4nation

Bihar news : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को दावा किया कि उनके चाचा पशुपति पारस एनडीए में नहीं हैं. पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए चिराग ने पशुपति पारस को आड़े हाथों लिया. पशुपति पारस के एनडीए से अलग होने के संकेत देने पर उन्होंने कहा कि उनकी (पशुपति पारस) बात छोड़ दीजिए. वह एनडीए  में  थे ही नहीं. अब वे एनडीए छोड़ने की बात कर रहे हैं लेकिन वह एनडीए में थे ही नहीं.  उन्होंने कहा कि वह जब एनडीए में नहीं थे तो उनकी बात करना बेकार है. 


वहीं झारखंड और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों पर उन्होंने कहा कि हम लोग पूरी तरीके से आश्वासत हैं कि एनडीए सरकार झारखंड महाराष्ट्र में बनने जा रही है. और दोनों जगह एनडीए को आशीर्वाद मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि सीधे तौर पर जब मैं चुनाव प्रचार करने गया था तो झारखंड में बदलाव की बयार दिख रही थी. वहीं महाराष्ट्र में हमारी सरकार है और हमारी सरकार रहेगी .


बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा राज्य में शिक्षक नियुक्ति का क्रेडिट लेने पर उन्होंने कहा कि उनकी बातों में को सच्चाई नहीं है. वे ऐसा दावा करते हैं जैसे सब कुछ उन्हीं के समय में हुआ. जो काम हो रहा है सब उन्हीं लोगों ने किया. उन्होंने कहा कि 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी को देखा गया. तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि आखिर बिहार से पलायन कब शुरू हुआ इसके जिम्मेदार कौन है. उनको आप क्रेडिट लेने दीजिए. जनता हमारे साथ है.  

अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks