Bihar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं बिहार ! नवंबर में पीएम देंगे सबसे बड़ा तोहफा, इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को बड़ा तोहफा देंगे. पीएम मोदी इसी महीने बिहार का दौरा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बिहार सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.

bihar
PM Modi- फोटो : Social Media

Bihar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को बड़ा तोहफा देंगे. पीएम मोदी इसी महीने बिहार का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का प्रस्तावित बिहार दौरा दरभंगा में एम्स के शिलान्यास से जुड़ा हो सकता है.  साथ ही पीएम मोदी अपने बिहार दौरे में राज्य को 10 हजार करोड़ रुपये के हाइवे प्रोजेक्ट्स की सौगात दे सकते हैं. हालांकि पीएम मोदी के दौरे की तारीख अभी तय नहीं हुई है. 


त्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बिहार सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. इसमें एक ओर जहाँ मुख्य रूप से दरभंगा में एम्स के शिलान्यास का कार्यक्रम है, वहीं दूसरी ओर 10 हजार करोड़ की एनएच परियोजनाओं की सौगात शामिल है. साथ ही पीएम मोदी अपने बिहार दौरे केंद्र सरकार के सहयोग से पूरी होने वाली या निर्माण शुरू होने वाली परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.


पहले माना गया था कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे. लेकिन अक्टूबर में उनका बिहार दौरा नहीं हुआ. अब वे नवम्बर आ सकते हैं. दरभंगा में बनने वाला एम्स बिहार का दूसरा एम्स होगा. अभी पटना में एम्स है. दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण के लिए HSCC को 1261 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह अस्पताल 187 एकड़ भूमि पर बनेगा . HSCCकंपनी को 36 महीनों में एम्स बनाकर देना होगा. 187 एकड़ में बनने वाले इस एम्स में सवा दो लाख स्क्वायर फीट में अस्पताल होगा.


दरभंगा एम्स को लेकर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी हाल में ही संकेत दिए थे कि जल्द ही पीएम मोदी द्वारा इसका शिलान्यास कराया जायेगा. अब शिलान्यास इसी महीने हो सकता है. 

Editor's Picks