Bihar News: मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि, तेजप्रताप यादव ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
Bihar News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि 10 अक्टूबर को थी. अखाड़े में पहलवानी के दाव- पेंच आजमाने वाले भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को बिहार के पूर्व मंत्री और लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, देश के अभूतपूर्व रक्षामंत्री और समाजवाद के महान पुरोधा श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं सादर नमन।
पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि समाज में समानता, न्याय और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए जीवनपर्यंत आपके द्वारा किए गए अथक प्रयास उपेक्षित व वंचित वर्गों को सदैव साहस और प्रेरणा देते रहेंगे।
तेजप्रताप यादव ने एक्स पर मुलायम सिंह के साथ का फोटो भी शेयर किया है।