Bihar Political News: गिरिराज के हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर बिहार में सियासी बवाल, राजद ने बिहार का माहौल बिगाड़ने का लगया आरोप, भाजपा ने किया पलटवार

बिहार में सियासी बवाल

Bihar Political News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार चुनाव से पहले ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ 18 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. गिरिराज सिंह ने हिंदू समाज की एकजुटता पर जोर दिया.यात्रा विभिन्न जिलों और क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी. गिरिराज सिंह ने हिंदू समाज को संगठित होने का आह्वान किया.यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों का दौरा भी किया जाएगा. बिहार में इसपर बवाल शुरु हो गया है. राजद ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

गिरिराज सिंह की यात्रा को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि गिरिराज सिंह बिहार में माहौल खराब करना चाहते हैं. राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में इस यात्रा से माहौल खराब होगा. 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल रहे हैं, बिहार के विकास के लिए, आरक्षण के बड़े डायरी को संविधान की नवमी सूची में डालने की मांग को लेकर.वहीं गिरिराज सिंह  बिहार में नफरत फैलाने की मंशा से यात्रा पर निकलने वाले हैं. 

इसपर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि गिरिराज सिंह लोगों की समस्या का जानकर समाधान की योजना बनाएंगे. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री हैं उनकी यात्रा जनता के हित में होगी.

भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या है वह क्या करेंगे इस यात्रा से.बीजेपी क्यों मुस्लिम विरोधी दिखाने की कोशिश की जाती है.

भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा बीजेपी के नाम पर अल्पसंख्यक को डराकर उनसे वोट लेने का काम किया है.केंद्र में लगातार तीसरे चरण में बीजेपी के सरकार है मुसलमानों के लिए क्या दिक्कत हुई.

रितिक की रिपोर्ट 

Editor's Picks