Nawada News: बैटरी दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान चलकर राख, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां
Nawada News: नवादा में बैटरी दुकान में भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में 5 लाख से अधिक का सामना जलकर राख हो गया है....

Nawada News: बिहार के नवादा में रजौली नगर क्षेत्र के ब्लॉक रोड पर स्थित हरि दर्शन बैटरी दुकान में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के ऊपर रह रहे परिवार ने डायल 112 को सूचना दी। अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार और मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां तुरंत आग बुझाने में जुट गईं। स्थानीय लोगों ने भी आस-पास के घरों से पानी लाकर आग बुझाने में मदद की।
फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के ऊपर रह रहे परिवार का सामान भी आग की चपेट में आ गया। दुकान संचालक कमलेश प्रसाद ने बताया कि बैटरी और बाइक पार्ट्स समेत करीब 5 लाख रुपये का सामान जल गया। बगल में स्थित दिनेश कुमार के जनरल स्टोर का 50 हजार रुपये का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। अग्निशमन पदाधिकारी रामअवध सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट