Bihar Politics - बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर अड़ गयी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष बोले-70 से कम सीटों पर नहीं होगा समझौता
Bihar Politics - आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सूबे में कांग्रेस पार्टी बिहार में सभी सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है । इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधान
PATNA : कांग्रेस सेवा दल का 101 साल पूरा होने पर कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रांतीय सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक लाल जी देसाई, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के अलावा कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सेवा दल बहुत ही प्रतिष्ठित संस्था रहा है। जो देश के आजादी और निर्माण के लिए लगातार काम करती रही है ।
सेवादल के साथियों को 101 साल पूरा करने पर बधाई देता हूं
उसके उपलब्धियां की जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि सेवा दल कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग रहा है । संगठन से लेकर कांग्रेस पार्टी के सभी उपलब्धियां में बराबर का रोल रहा है। सेवादल के साथियों को 101 साल पूरा करने पर बधाई देता हूं । आगे कांग्रेस को और मजबूत करें देश की प्रतिष्ठा बढ़ाएं ऐसी मैं कामना करता हूं।
70 से कम सीटों पर कोई समझौता नहीं होगा
वही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सूबे में कांग्रेस पार्टी बिहार में सभी सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है । इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में 70 से कम सीटों पर कोई समझौता नहीं होगा।
2500 से ज्यादा देना चाहिए
वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा ने कल वादा किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर हमारी सरकार आती है तो माई बहिन मान योजना के तहत बिहार के महिलाओं के 2500 रूपए महिना दिया जाएगा । इसको लेकर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनती है तो 2500 से ज्यादा देना चाहिए ।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट