Bihar Politics: सुबह सुबह सीएम नीतीश सुपौल हुए रवाना, देंगे बड़ी सौगात, 2300 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार सुपौल के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश आज सुपौल को बड़ी सौगात देंगे। करीब 2300 करोड़ की योजनाओं की शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश एक्शन मोड में है। सीएम नीतीश चुनाव के पहले पटना सहित बिहार के तमाम जिलों को कई सौगात दे रहे हैं। सीएम नीतीश कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम नीतीश सुपौल को 2300 करोड़ की सौगात देने वाले हैं। दरअसल, सीएम नीतीश बुधवार(22 अक्टूबर) को सुपौल दौरे पर है। सीएम नीतीश सुपौल के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश हवाई मार्ग से सुपौल जा रहे हैं। यहां सीएम नीतीश 2300 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे।
2300 करोड़ की देंगे सौगात
मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश सुपौल पहुंचने के बाद मलाढ़ महादलित टोला स्टॉल का निरीक्षण और विकास कार्य का जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सरायगढ़-भपटियाही ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री पहली बार नए बने ओवरब्रिज होकर सड़क मार्ग से भपटियाही थाना व पुलिस भवन का उद्घाटन के लिए जाएंगे।
इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
सीएम नीतीश मुंगरार पुल सहित सुपौल, छातापुर, पिपरा, निर्मली, पिपरा और त्रिवेणीगंज विधानसभा में 22497.73 लाख की योजनाओं का आज उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सीएम नीतीश आज पथ निर्माण विभाग, योजना व विकास विभाग अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग, नगर विकास व आवास विभाग, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अलावा ग्रामीण कार्य व विकास विभाग, पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुपौल में सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम नीतीश के कार्यक्रम को लेकर सुपौल से किशनपुर की ओर जाने वाली सभी वाहनों को शहर के डिग्री कॉलेज चौक से पिपरा रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। किशनपुर के मलाढ़ में विकास के कुल 24 स्टॉल लगाए जाएंगे।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट