Bihar Politics: सीएम नीतीश की मर चुकी है आत्मा, जहरीली शराबकांड पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान, सरकारी मंत्री बेच रहे शराब...
मुकेश सहनी ने कहा कि, बिहार प्रदेश के थके हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिनकी आत्मा तक मर चुकी है, लाशों की गद्दी पर बैठकर मौत का तमाशा देख रहे हैं। चौकीदार से एसपी तक शराबमाफियाओं से अवैध वसूली कर रहे हैं।
Bihar Politics: बिहार में जहरीली शराबहत्या कांड से हाहाकार मचा हुआ है। अब तक 39 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। वहीं अब इस मामले में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है। मुकेश सहनी ने शुक्रवार को पटना में सीवान और छपरा जिले में हुए जहरीली शराब कांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जिस तरह से शराब बंदी वाले बिहार राज्य में खुले आम सरकार के संरक्षण में अवैध शराब का धंधा चल रहा है, कोई कुछ नहीं कर रहा, सब सरकारी अफसर बैठकर पैसा कमा रहा है।
मुजफ्फरपुर एसपी पर गंभीर आरोप
उन्होंने कहा कि, पिछले 8 सालों में हजारों गरीबों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। लाखों गरीब लोग जेलों में बंद हैं। छपरा और सीवान के बाद अब यही मौत का तांडव मुजफ्फरपुर में भी होगा। ऐसी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। मुजफ्फरपुर जिला एसपी तानाशाह बन कर बैठा है। मुजफ्फरपुर एसपी खुद शराब माफियाओं से मिलकर करोड़ों कमा कर जिले में अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री चलवा रहा है, लोग मर रहे है,और एसपी साहब नोट छापने में लगे हैं। खुद को सरकारी मुलाजिम बताकर मुज्जफरपुर एसपी खुद शराब माफिया बना हुआ है, उसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा, क्योंकि नीचे से ऊपर तक चौकीदार से मंत्री तक सब शराब माफियाओं से मिले हुए है।
सीएम नीतीश दें इस्तीफा
आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह से छपरा और सिवान में गरीबों की लाशें बिछी है। इस पर सीएम नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए है। इन्होंने केंद्र में रहकर रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था,तो आज 8 वर्षों में लाखों गरीबों के मौत के जिम्मेदार नीतीश कुमार गद्दी छोड़ इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे। राज्य के मुख्यमंत्री के इर्दगिर्द बैठे सारे लोग जो तथाकथित उनके सलाहकार है, वे सब शराब माफियाओं से मिलकर प्रदेश के कोने - कोने में शराब की होम डिलीवरी करवा रहे हैं।
अधिकारी कर रहे शराब का धंधा
मुकेश सहनी ने कहा कि, हर पुलिस का अधिकारी सब शराब का धंधा करने वाले लोगों से वसूली कर धन _ कुबेर बन गया और बेचारा गरीब मर रहा है ,उनकी साजिशन हत्या की जा रही है। छपरा और सिवान की घटना की जिम्मेदारी लेते हुए, मद्य निषाद मंत्री समेत सभी पदाधिकारी यहां तक कि बिहार के मुख्यमंत्री तक को इस्तीफा दे देना चाहिए।