Bihar News: बिहार में 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों पर संकट, e-KYC नहीं करने वालों के कार्ड होंगे रद्द, बड़ी मुश्किल

Bihar News: बिहार में 1.5 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए मुश्किलें बढ़ीं। 31 मार्च की समय सीमा के बाद, बिना e-KYC किए राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।

Bihar News
Bihar News- फोटो : social media

Bihar Ration Card: बिहार में राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अनुसार, 31 मार्च 2025 को e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक-Know Your Customer) की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। अब जिन 1.5 करोड़ राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके राशन कार्ड रद्द किए जा सकते हैं। इससे वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत मिलने वाले सस्ते राशन का लाभ नहीं ले पाएंगे।

समय सीमा खत्म  अब नहीं मिलेगा कोई और मौका

सरकार ने पहले भी कई बार समयसीमा बढ़ाई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया गया है।1 अप्रैल 2025 से जिन कार्डधारकों ने आधार लिंकिंग और e-KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की, उनका राशन कार्ड स्वतः रद्द कर दिया जाएगा।राशन कार्ड की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार-राशन कार्ड लिंकिंग अनिवार्य कर दी गई है।

NIHER

e-KYC प्रक्रिया क्यों ज़रूरी है?

यह कदम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी वाला अनाज प्रदान करने के लिए उठाया गया है। फर्जी राशन कार्ड धारकों को हटाने और यथार्थ लाभार्थियों को शामिल करने के लिए सरकार ने आधार और राशन कार्ड को लिंक करने की प्रक्रिया शुरू की थी। सरकार चाहती है कि राशन कार्ड का लाभ केवल वास्तविक और जरूरतमंद लोगों को मिले।

Nsmch

अब क्या होगा राशन कार्ड धारकों का?

जिन लोगों ने e-KYC करवा लिया है, वे बिना किसी समस्या के राशन योजना का लाभ उठाते रहेंगे।जिन लोगों ने 31 मार्च 2025 तक e-KYC नहीं करवाया, उनका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है।यदि आपका राशन कार्ड रद्द हो जाता है, तो इसे दोबारा चालू करवाने के लिए आधार लिंकिंग और e-KYC कराना आवश्यक होगा।

कैसे करें e-KYC?

अगर आपका राशन कार्ड रद्द नहीं हुआ है और अंतिम समय तक KYC नहीं किया, तो जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करें:

 नजदीकी PDS (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) केंद्र पर जाएं।

 अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड की कॉपी लेकर जाएं।

 POS मशीन या फ़ेशियल e-KYC सिस्टम से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराएं।

 प्रक्रिया पूरा होते ही आपका राशन कार्ड सत्यापित हो जाएगा।

जनता का रुख – लोगों ने सरकार के आग्रह को नज़रअंदाज़ किया?

सरकार ने कई बार कार्डधारकों से e-KYC प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध किया था।

फिर भी 1.5 करोड़ से अधिक लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से वे अब राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ से वंचित हो सकते हैं।